
Accident of ambulance carrying injured policemen: बालोतरा के बायतू में दो कारों की भीषण टक्कर में घायल हुए पुलिसकर्मियों को जोधपुर लाते समय एक और हादसा हो गया. घायलों को लेकर जा रही एम्बुलेंस जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल में पहुंची तो यहां ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत घायल हो गए. हादसे में ट्रॉमा वार्ड की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए. इससे पहले बालोतरा हादसे के बाद एनएच 125 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. कई वाहन चालक घायलों की मदद के लिए आगे आए. कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया. सभी को बायतू सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था. इसी दौरान जब एंबुलेंस जोधपुर हॉस्पिटल पहुंची तो वह भी हादसे का शिकार हो गई.
गाड़ी नहीं मोड़ पाया ड्राइवर और हो गया हादसा
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस ड्राइवर समय पर गाड़ी नहीं मोड़ पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. एम्बुलेंस में सवार घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत दूसरी एम्बुलेंस से अस्पताल के अंदर ले जाया गया. इस हादसे के बाद ट्रॉमा वार्ड में अफरा-तफरी मच गई.
आईजी ऑफिस की विजिलेंस टीम के सदस्य हुए थे घायल
इससे पहले, बालोतरा के बायतू में एनएच 125 पर बायतू पणजी के पास एक मोड़ पर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में IG ऑफिस की विजिलेंस टीम के ASP अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद, हुकम सिंह और बाड़मेर में कार्यरत ASI गोपीकिशन घायल हो गए थे. ASI गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार पलट गई, जिसमें पुलिसकर्मी फंस गए थे.
यह भी पढ़ेंः बालोतरा में दो कारों में भीषण टक्कर, हादसे के बाद गाड़ी में ही फंस गए ASP समेत 5 पुलिसकर्मी