राजस्थान के बालोतरा ज़िले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गिड़ा थाना क्षेत्र में बहन के प्रेम विवाह से नाराज़ भाई ने जीजा की बहन के साथ दरिंदगी की. आरोपी ने पहले जीजा की बहन का अपहरण किया, फिर उससे जबरन शादी की, उसे हवस का शिकार बनाया, साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. आरोपी ने खेत में आग जला कर कथित फेरे भी लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने अपह्त युवती को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया है. अदालत में युवती ने आरोपी जसवंत सिंह पर रेप कर जबरन शादी करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले में अब तक एक आरोपी को गिफ्तार किया है.
जबरन शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपी द्वारा जबरन शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती खेत में आग लगाकर फेरे लेते नज़र आ रहे हैं. युवती के रुकने पर युवक उसको हाथ से धक्का देकर चलने के लिए कहता है.
थानाधिकारी ने बताया कि कोर्ट में दिए बयान में युवती ने बताया कि हुकम सिंह, जसवंत सिंह और सवाई सिंह सहित कुल 7 लोग किडनैप कर ले गए. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर जबरन शादी करवाई और गैंगरेप किया.
चोट के निशान के फोटो वायरल, पुलिस कर रही इनकार
सोशल मीडिया पर शरीर पर चोट के निशान वाले कुछ फोटो वायरल हैं. दावा किया जा रहा कि यह फोटो पीड़िता के ही हैं. फोटो में दिख रहा है कि युवती के शरीर पर जगह-जगह दांतों से काटा गया है. हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है.
थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई बताया की, युवती का मेडिकल करवाया गया है , उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है पुलिस पूरे मामले की जांच करने के साथ-साथ अन्य नामज़द आरोपियों की तलाश जारी है.