बालोतरा में ननद को बचाने कूदी भाभी, पीछे-पीछे आया 2 साल का मासूम; तीनों डूबे

राजस्थान के बालोतरा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की एक दूसरे को बचाने के चक्कर में मौत हो गई. जिसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है जो माँ के पीछे-पीछे पानी में गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी के टांके में डूबने से ननद , भाभी और 2 साल के बच्चे की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की टांके में डूबने से मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं और एक छोटा बच्चा है. दोनों महिलाएं भाभी और ननद हैं और दो साल का छोटा बच्चा भाभी का बेटा था. यह अजीब तरह की दुर्घटना बालोतरा के सिणधरी थाने के धनवा गांव की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसने शवों को सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ननद को बचाने की कोशिश में भाभी डूबी

हादसा बुधवार (13 नवंबर) को दोपहर करीब 2 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि धनवा गांव में डूगर सिंह की 23 साल की पत्नी मिठुकंवर के रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद महिला की 20 साल की ननद फूला कंवर (पुत्री, कूप सिंह) पानी लाने के लिए टांके की तरफ गई. पानी निकालते समय वह अंदर गिर गई और डूबने लगी. ननद को डूबता देखकर मिठुकंवर भागी और उसको बचाने के लिए टांके में कूद गई.

Advertisement

इसके बाद मां के पीछे-पीछे 2 साल का बेटा चंद्रपाल सिंह भी पानी में गिर गया. हादसे का पता चलते ही अफरा-तफरी  में परिजन और ग्रामीणों ने तीनों को टांके से बाहर निकाला और पादरू हॉस्पिटल लेकर गए. वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस कर रही घटना की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर सिवाना डीएसपी नीरज कुमार शर्मा, सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि परिजनों का कहना है कि तीनों की मौत एक हादसा थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश उदयपुर में देवराज हत्याकांड के आरोपी की बहन, बोली- परिवार का क्या कसूर था