बालोतरा में जल्द मिलेंगे रोजगार के नए मौके, पचपदरा रिफाइनरी परियोजना की 10 इकाइयों का 90 फीसदी तक काम पूरा

राजस्थान के बालोतरा जिले में बन रही राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का शासन सचिव टी. रविकान्त ने दौरा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि योजना का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि योजना के पूरे होने पर इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पचपदरा रिफाइनरी परियोजना का जायजा लेते प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त.

Rajasthan News: Rajasthan News: राजस्थान में बालोतरा जिले के पचपदरा में बन रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव  टी. रविकान्त दौरा किया. यह योजना राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल की है. इस योजना का अभी करीब 90 से 98 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है. इसके पूरी तरफ से बनने के बाद इससे युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे क्योंकि इस रिफाइनरी की वार्षिक क्षमता 9 मिलियन टन है. इस योजना से प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में चार चांद लग जाएंगे जिससे प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता

टी. रविकान्त ने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के साथ ही इससे प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में चार चांद लगेंगे. एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) द्वारा पचपदरा बाड़मेर में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक राजस्थान रिफाइनरी के काम में तेजी आई है. 

उन्होंने बताया कि क्रूड/वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट व डिलेड कॉकर यूनिट का करीब 94 प्रतिशत, हाइड्रोजन जनरेषन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत से अधिक और वीजीओ-एचडीटी यूनिट आदि का काम 94 फीसदी से अधिक काम हो चुका है.

योजना से बढ़ेगा रोजगार और राजस्व 

सचिव ने आगे उन्होंने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से पेट्रो उत्पाद पेट्रोल और डीजल के अतिरिक्त पेट्रोकेमिकल उत्पाद पॉली प्रोपलीन, ब्यूटाडीन, एलएलडीपीई, एचडीपीई, बेंजीन और टोलूइन आदि सह उत्पाद के क्षेत्र में निवेश आयेगा. इससे औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार और राजस्व की बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

बूंदी की ऐतिहासिक जैतसागर झील की सफाई शुरू, 20 साल बाद फिर शुरू हुई बोटिंग, जानें और क्या होगा खास

बीकानेर में गर्ल्स डिफेंस एकेडमी की होगी स्थापना, कलकत्ता गए मंत्री दिलावर की पहल पर 100 करोड़ का MoU साइन

Advertisement