Baran Bank Loot: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन-जिन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां आज नामांकन की आखिरी तिथि है. चुनाव को लेकर प्रशासन को विशेष अलर्ट रखा गया है. लेकिन इसके बाद भी अपराधी अपने वारदातों से नहीं चूक रहे हैं. बुधवार को ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आया. जहां दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े में बैंक में घूसकर लाखों रुपए लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. बैंक लूट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बारां जिले के बडगांव में दिनदहाड़े लूट
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बारां में दिनदहाड़े बन्दूक की नोक पर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना बारां जिले के बडगांव में दिनदहाड़े हुई. जहां बदमाशों ने यूको बैंक में लाखों रुपए लूट लिए. लूट के बाद बदमाश पिस्तौल से हवाई फायर करते हुए भाग निकले. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है.
बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे लाखों रुपए
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारां जिल के सीसवाली कस्बे के बडगांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने यूको बैंक को लूट लिया है. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवार बैंक में आए थे. दोनो के मुंह पर नकाब लगा हुआ था व बैंक मे घुसकर पिस्तौल से दो हवाई फायर कर दिया. दोनों बदमाशों ने पिस्तौल से हवाई फायर करके लगभग 10 लाख 75 हजार की नगदी लूटकर ले गए.
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही, मामले की जांच शुरू
सूचना पर अन्ता डीवाईएसपी श्योजीलाल मीणा, सीआई राजेन्द्र प्रताप मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बताते चले कि बारां झालावाड़ लोकसभा सीट में आती है. जहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें - वसुंधरा राजे के बेटे को 15 साल बाद फिर चुनौती देंगी उर्मिला जैन भाया, जानें कैसे हैं सियासी समीकरण?