विज्ञापन
This Article is From May 18, 2025

Rajasthan: बाड़मेर में 'हाई टेंशन' विवाद, विधायक रविंद्र सिंह भाटी और प्रशासन के बीच बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित

Rajasthan news: बाड़मेर में हाईटेंशन तार लगाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार करने का मामला गरमाने के बाद अब ठंडा पड़ गया है और रात करीब एक बजे इसमें नया मोड़ आया है.

Rajasthan: बाड़मेर में 'हाई टेंशन' विवाद, विधायक रविंद्र सिंह भाटी और प्रशासन के बीच बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित
धरना समाप्त करते हुए विधायक रविंद्र सिंह भाटी
Social Media X

Ravindra Singh Bhati News: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का मामला गरमा गया है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जताई. जिसे लेकर वह देर रात तक थाने का घेराव भी किया था. उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों धरने पर बैठ रहे थे. करीब देर रात 1 बजे प्रशासन और शिव विधायक के बीच समझौता हो गया है जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव स्थगित कर दिया.

महिला को हिरासत में लेनेपर गरमाया था मामला

यह धरना शनिवार को पुलिस द्वारा शिव के मणिहारी गांव में एक महिला को हिरासत में लेने के विरोध में शुरू किया गया था. जिसमें पुलिस ने हाईटेंशन लाइन के खंभे लगाने के काम में बाधा डालने के आरोप में एक महिला समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया था. उनकी रिहाई और उचित मुआवजे की मांग को लेकर शिव विधायक का धरना पूरी रात जारी रहा. इसे लेकर वार्ता भी हुई, जो असफल रही. जिसके चलते शिव विधायक ने आज (रविवार) महापड़ाव का आह्वान किया था.

देर रात एक बचे बनी सहमति

मामला बढ़ता देख रात एक बजे एडीएम, एएसपी और अन्य जिला अधिकारियों व रविंद्र सिंह भाटी के बीच हुई बैठक में सहमति बनी. जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. देर रात पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी लोगों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के रिहा करने तथा मौके पर गए आरएएस व पुलिस अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई.

काम रुकवाने गई थी महिला

ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन लगाने पर मुआवजे की मांग को लेकर महिला परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी. हाई टेंशन बिजली लाइन का विरोध करने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अब कई घंटे से जारी धरने में विवाद का हल नहीं निकलने के बाद रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान किया गया है. 

यह भी पढ़ें: महिला को हिरासत में लेने पर विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close