विज्ञापन

महिला को हिरासत में लेने पर विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान

जिस महिला को हिरासत में लेने के मामले ने तूल पकड़ा है, वह महिला हाइटेंशन लाइन के पोल लगाने पर मुआवजे की मांग को लेकर परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी. 

महिला को हिरासत में लेने पर विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान
धरने पर बैठे विधायक रविंद्र भाटी

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का गरमा गया है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Bhati) ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. शिव विधायक ने महिला को रिहा कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर रातभर थाने के सामने धरने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, कल बड़ी संख्या में लोगों से पड़ाव में शामिल होने का आह्लान किया जा रहा है.

पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप

बताया जा रहा है कि शिव थाना पुलिस ने मनिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप में महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जिस पर शिव विधायक ने पुलिस पर निजी कंपनियों की शह पर किसानों के दुर्व्यवहार करने और बिना मुआवजा दिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.

काम रुकवाने गई थी महिला

ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन लगाने पर मुआवजे की मांग को लेकर महिला परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी. हाई टेंशन बिजली लाइन का विरोध करने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब कई घंटे से जारी धरने में विवाद का हल नहीं निकलने के बाद रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान किया गया है. 

यह भी पढे़ं- 

उदयपुर में गुजरात के व्यापरी का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने मात्र 18 घंटे में छुड़ाया; 5 गिरफ्तार

Rajasthan: बजरी माफिया की मौत के बाद DSP व SHO सस्पेंड, आगजनी और संघर्ष पर DGP का बड़ा एक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close