
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का गरमा गया है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Bhati) ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. शिव विधायक ने महिला को रिहा कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर रातभर थाने के सामने धरने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, कल बड़ी संख्या में लोगों से पड़ाव में शामिल होने का आह्लान किया जा रहा है.
पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप
बताया जा रहा है कि शिव थाना पुलिस ने मनिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप में महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जिस पर शिव विधायक ने पुलिस पर निजी कंपनियों की शह पर किसानों के दुर्व्यवहार करने और बिना मुआवजा दिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.
2 माह की बच्ची की माँ को आज प्रशासन ने सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया क्योंकि उसने अपनी जमीन पर लगने वाले टावर का मुआवजा मांगा …. क्या यह न्याय है ?#मनिहारी_प्रकरण#शिव pic.twitter.com/K4VE4EkuA5
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) May 17, 2025
काम रुकवाने गई थी महिला
ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन लगाने पर मुआवजे की मांग को लेकर महिला परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी. हाई टेंशन बिजली लाइन का विरोध करने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब कई घंटे से जारी धरने में विवाद का हल नहीं निकलने के बाद रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान किया गया है.
यह भी पढे़ं-
उदयपुर में गुजरात के व्यापरी का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने मात्र 18 घंटे में छुड़ाया; 5 गिरफ्तार
Rajasthan: बजरी माफिया की मौत के बाद DSP व SHO सस्पेंड, आगजनी और संघर्ष पर DGP का बड़ा एक्शन