
Rajasthan News: राजस्थान में उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में 15 मई 2025 को एक सनसनीखेज अपहरण ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. गुजरात के सूरत में व्यापार करने वाले मुकेश कुमार जोशी को बदमाशों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मात्र 18 घंटे में व्यापारी को सुरक्षित छुड़ा लिया और पांच आरोपियों को धर दबोचा है.
जानें कैसे हुआ अपहरण
15 मई की दोपहर पदराड़ा चौराहे पर मुकेश जोशी को कुछ बदमाशों ने जबरदस्ती कार में बैठाकर अगवा कर लिया. अपहर्ताओं ने व्यापारी की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी. इस खबर से परिवार में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस की तेज कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई. पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दो टीमें जोधपुर और सिरोही रवाना की गईं. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की कार का पीछा शुरू किया.
जोधपुर पुलिस की कोबरा टीम, डीएसटी बालोतरा और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 600 किलोमीटर तक पीछा किया. 16 मई की सुबह बाड़मेर के सिवाना में व्यापारी को सुरक्षित छुड़ा लिया गया.
पहले से सभी आरोपियों पर मामले दर्ज
पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रकाश कुमार (सिरोही) सहित कुलदीप सिंह, दुर्गेश सिंह (जोधपुर), अमित गहलेत (जालौर) और सुरपाल सिंह (पाली) को गिरफ्तार किया. ये सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में पकड़े जा चुके हैं.
हर तरफ हो रही पुलिस की तारीफ
इस ऑपरेशन की सफलता से उदयपुर पुलिस की सतर्कता और समन्वय की जमकर तारीफ हो रही है. व्यापारी के परिवार ने पुलिस का आभार जताया. यह घटना पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, लेकिन साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल भी उठाती है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: करंट लगने से 68 भैंसों की मौत, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा