Barmer Police: अवैध ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बाड़मेर पुलिस ने एक और बड़ा झटका दिया है. महाराष्ट्र के रायपुर और प्रतापगढ़ बाड़मेर से जुड़े एमडी ड्रग बनाने के लिए घातक केमिकल्स सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी रोहन प्रभाकर गवंस को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
दरअसल, 22 जुलाई 2025 को सेड़वा थाना क्षेत्र के ढोलकिया में बाड़मेर पुलिस ने अवैध MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस कार्रवाई में 40 लाख रुपये की सामग्री जब्त हुई थी, जबकि फैक्ट्री से 100 करोड़ रुपये की MD ड्रग तैयार करने की साजिश का खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि आरोपी रोहन प्रभाकर महाराष्ट्र के महाड़ इलाके से केमिकल घटक सप्लाई करता था, जो प्रतापगढ़, रायपुर महाराष्ट्र की फैक्टरियों में इस्तेमाल होते थे.
बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम ने मुंबई जाकर उसे धर दबोचा और पूछताछ के लिए बाड़मेर लाई है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रोहन के तार बाड़मेर की फैक्ट्री के मास्टरमाइंड रमेश विश्रोई (जिस पर 1 लाख का इनाम) से जुड़े हैं. अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 7 से अधिक नामजद फरार हैं. पुलिस रिमांड के दौरान गहन पूछताछ से पूरे नेटवर्क का और खुलासा होगा है.
यह भी पढ़ें- मकराना-मंगलाना टोल प्लाज़ा हुआ बंद, विरोध के बाद प्लाज़ा मालिक को लेना पड़ा फैसला