
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) और नव संवत्सर (Hindu New Year) की बधाई दी. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, '30 मार्च 1949 को वृहद राजस्थान का गठन हुआ था. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका उद्घाटन किया था. इसी दिन हिंदू नववर्ष भी मनाया जाता है. नव संवत्सर धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत ही महत्व रखता है. भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. ये दिन महान सम्राट विक्रमादित्य की जीत का प्रतीक भी है. चैत्र नवरात्रि का यह पहना दिन होता है.'
'चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस'
सीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब हम नए भारत और नए राजस्थान के निर्माण की ओर अग्रसर हैं. हमारी सरकार ने सरदार पटेल की भावनाओं के अनुरूप राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने का ऐतिहासिक संकल्प लिया है. हमें गर्व है कि श्रीगंगानगर से बांसवाड़ा और जैसलमेर से धौलपुर तक फैला हुआ हमारा प्रदेश राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. यह भूमि महाराणा प्रताप और महाराज सूरजमल के शौर्य की है, राणा सांगा के संग्राम की है, तेजाजी के तेज की है, गालव ऋषि के तप की, मीराबाई की भक्ति की है, भगवान देवनारायण के देवत्व की है, पन्नाधाय के त्याग की है, पद्मिनी के जौहर की है, अमृता देवी के बलिदान की है, नरेंद्र से विवेकानंद की और भामाशाह के दान की और गोविंददेव जी की पवित्र धरती है. इस पावन भूमि के कण-कण में वीर गाथाएं बसी हुई हैं.'
समृद्ध संस्कृति व गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस व हिन्दू नव वर्ष के पावन उपलक्ष्य पर प्रदेशवासियों के लिए विशेष संदेश-#RajasthanDiwas2025 pic.twitter.com/zsdefDuDJB
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 28, 2025
राजस्थान की जनता से सीएम भजनलाल शर्मा की अपील
सीएम ने आगे कहा, 'हमारा ये राजस्थान विभित्ताओं का प्रदेश है. इसीलिए कहा जात है- चार कोस पर पानी, आठ कोस पर वाणी, बीस कोस पर पगड़ी बदले, तीस कोस पर धानी, फिर भी एक है राजस्थान में राजस्थानी. मैं राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. ये दिन हमें राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं, वीरता, शौर्य और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की भी याद दिलाता है. मैं प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं कि वे अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राजस्थान को एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए आगे आएं. राज्य सरकार प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और पर्यटन, लोक कला एवं परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बीकानेर जेल से आया कॉल
ये VIDEO भी देखें