विज्ञापन

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने जवानों को दिया तोहफा, होटलों में मिलेगी विशेष छूट

Rajasthan News: राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में इनके लिए विशेष छूट का ऐलान किया है.

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने जवानों को दिया तोहफा, होटलों में मिलेगी विशेष छूट
CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: स्थान घूमने का मन बना रहे सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए खुशखबरी है! राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RTDC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में इनके लिए विशेष छूट का ऐलान किया है. अब प्रदेश की मेहमान नवाजी का अनुभव करना और भी किफायती होगा.

RTDC के होटलों और गेस्ट हाउस में रुकने पर मिलेगी छूट

RTDC की इस नई पहल के अनुसार, देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों और गौरव सेनानियों को RTDC के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में रुकने पर पूरे 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं, जिन वीरांगनाओं ने अपने पति को देश के लिए खोया है, उन्हें ठहरने पर 50 प्रतिशत की भारी छूट दी जाएगी.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जाहिर की खुशी

इस सराहनीय निर्णय पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम हमारे वीर जवानों के साहस, बलिदान और देशभक्ति का सम्मान करने का एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार हमेशा सैन्य परिवारों के साथ खड़ी है और यह छूट इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

इस तरह से पा सकते है ये छूट

यह खास छूट राज्य में स्थित सभी RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है. अगर आप इस छूट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको होटल में चेक-इन करते समय अपना पहचान पत्र या संबंधित दस्तावेज दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर, 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कई स्टेशन राष्ट्र को करेंगे समर्पित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close