Bharatpur School Closed: बारिश के बाद अब राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर कलेक्टर ने 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी. बाकी अन्य स्कूल का स्टॉफ यथावत काम करेगा.
कई जिलों में ठंड के साथ घने कोहरा अलर्ट
दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में सोमवार और मंगलवार को कोहरा का ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही अगले 4-5 दिन में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट की संभावना है.
आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 07 जनवरी से 09 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया कि आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
25 दिसंबर से 05 जनवरी तक था शीतकालीन अवकाश
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. मौसम विभाग के शीत लहर के अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शैक्षिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश पर निर्णय लिया था. राजस्थान में पहले शीतकालीन अवकाश को लेकर चर्चा थी कि इस बार 25 दिसंबर को नहीं अवकाश होगा.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में 9 जिलों में 9 जनवरी को होगी सार्वजनिक छुट्टी, जिलाधिकारी जारी करेंगे निर्देश