विज्ञापन

Rajasthan: भरतपुर में भीषण आग में 8 भेड़ें जिंदा जलीं, लाखों का चारा भी जलकर हुआ राख

भरतपुर में एक भयावह आग लगने से 8 भेड़ें जिंदा जल गई. साथ ही आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जहां लगभग 2 लाख रुपये का पशुओं का चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

Rajasthan: भरतपुर में भीषण आग में 8 भेड़ें जिंदा जलीं, लाखों का चारा भी जलकर हुआ राख
भरतपुर समाचार
NDTV

Bharatpur Fire News:  राजस्थान के भरतपुर जिले में देर रात एक भयावह आग लगने की घटना सामने आई है. इस अग्निकांड में 8 भेड़ें ज़िंदा जल गईं और एक बुज़ुर्ग व्यक्ति भी झुलस गया, आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जहां लगभग 2 लाख रुपये का पशुओं का चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

कड़बी  में लगी आग 

पीड़ित अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात एक बजे गांव के सभी लोग सो रहे थे. ग्रामीणों ने पास में ही आग जला रखी थी, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों ने जब आग की लपटें देखीं तो वे मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.

करीब 4 घंटे के बाद आग पर पाया काबू

आग बढ़ती देख तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. और रूपवास और रुदावल से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

छप्पर में बंधी 8 भेड़ों भी जलकर मौत

 हालांकि अमर सिंह ने जब आग बुझाने का प्रयास किया तो उसके हाथ जल गए .इस आग में करीब  300 मन कड़बी जलकर राख हो गई. साथ ही एक छप्पर में बंधी 8 भेड़ों की जलने से मौत हो गई.आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जालोर में करंट लगने से हुई संविदा कर्मचारी की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

यह भी पढ़ें: जयपुर से खाटूश्याम तक घाट-घाट पर दिखी छठ पूजा की रौनक, हर तस्वीर बयां कर रही है आस्था की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close