विज्ञापन

Rajasthan: जालोर में करंट लगने से हुई संविदा कर्मचारी की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Rajasthan News: जालोर में एक संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत से इलाके में मातम का माहौल छा गया. पुलिस टीम ने संविदा कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Rajasthan: जालोर में करंट लगने से हुई संविदा कर्मचारी की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक चंदन सिंह
NDTV

Jalore News: राजस्थान के जालोर में एक संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. यह हादसा सोमवार को जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के धानोल गांव स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) पर हुआ. काम के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद कार्यस्थल और इलाके में मातम पसर गया. सभी के चेहरे मुरझा गए.

करंट लगने से संविदा कर्मचारी की हुई मौत

इसके बाद घटना की सूचना तुरंत रानीवाड़ा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संविदा कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि धानोल गांव स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) पर करंट लगने से एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक की पहचान चंदन सिंह के रूप में हुई है. वह सिरसा बंशीवट कंपनी के माध्यम से पिछले चार साल से जीएसएस धानोल में ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. जहां सोमवार को अचानक उसके साथ यह हादसा हो गया.

काम के दौरान अचानक लगा था करंट

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह चंदन सिंह बिजली सप्लाई से जुड़ा काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए. वह मौके पर ही गिर पड़े और तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को ही शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. साथ ही बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: भरतपुर में भीषण आग में 8 भेड़ें जिंदा जलीं, लाखों का चारा भी जलकर हुआ राख

यह भी पढ़ें; Rajasthan: दहेज के लिए गर्भवती बहू के पेट में मारी लात, गर्भ में ही बच्चे की मौत, अस्पताल वालों ने डब्बे में पैक कर मां को सौंपा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close