विज्ञापन

Bharatpur: अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने छात्र को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

Rajasthan: भरतपुर में एक अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. जिसमें एक छात्र की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई.

Bharatpur: अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने छात्र को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
Bharatpur Illegal Mining News

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में एक छात्र के ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले जाने का मामला सामने आया है. घटना जिले के रुदावल थाना इलाके की है. जहां अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. जिसमें एक छात्र की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र बाल-बाल बच गया. दोनों छात्र सगे भाई हैं. टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक पुलिस के डर से ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक छात्र का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की.

घर से स्कूल जा रहे थे दोनों भाई

जानकारी के अनुसार रुदावल थाना क्षेत्र के गांव सादपुरा निवासी पप्पन और लोकेश दोनों सगे भाई हैं. दोनों सुबह करीब साढ़े आठ बजे साइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे.तभी पुराबाई खेड़ा गांव के पास अवैध खनन सामग्री से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल को टक्कर मार दी जिसमें कक्षा 9 के छात्र 14 वर्षीय पप्पन की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई.जबकि मृतक छात्र का भाई लोकेश इस हादसे में बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भाग गया. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में छात्र के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने छात्र का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए.

पुलिस ने ग्रामीणों से की समझाइश

सूचना मिलने पर रुदावल थाना प्रभारी बाल कृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मृतक छात्र के पिता और माता दोनों ही मजदूरी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रुदावल थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. पुलिस और वन विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता करते हैं. यही कारण है कि यहां रोजाना अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां बेखौफ दौड़ती नजर आती हैं. उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया है लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लेटलतीफ और बिना अनुमति एब्सेंट रहने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब ख़ैर नहीं, सरकार ने की टीमें तैनात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close