विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2024

Rajasthan: भरतपुर में प्रसूता की मौत, नाराज परिजन बोले- 'निजी अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की तो स्टेट हाइवे जाम कर देंगे'

Rajasthan news: पुलिस ने परिजनों को समझाया और मृतका के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. लेकिन शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन करने लगे.

Rajasthan: भरतपुर में प्रसूता की मौत, नाराज परिजन बोले- 'निजी अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की तो स्टेट हाइवे जाम कर देंगे'

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान ऑपरेशन के बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. रेफर करते समय गंभीर हालत में रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा कर दिया. मामला हाथ से निकलता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और मृतका के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. लेकिन शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही ग्रमीणों ने चेतवानी देते हुए कहा कि 7 दिन में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो स्टेट हाइवे को जाम कर देंगे. उसके बाद मृतका के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी.

महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण भूरा भगत ने बताया कि गुरुवार को रुदावल थाना क्षेत्र के गांव बंगसापुरा निवासी पूजा को प्रसव के लिए बयाना के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गर्भवती महिला ऑपरेशन करवाने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लापरवाही दिखाते हुए प्रसव करवा दिया. इस दौरान एक लड़की को जन्म देने के बाद महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. इस पर परिजनों ने महिला को रेफर करवा कर गंभीर हालत में ही आगे उपचार के लिए भरतपुर ले जा रहे थे. उसी समय उसकी मौत हो गई.

चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महिला के इलाज में लापरवाही से गुस्साए परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर बयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. इसके बाद पुलिस के कहने पर मृतिका के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. लेकिन शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण कृष्णा अस्पताल पहुंचे. जहां आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही बयाना विधायक ऋतु बनावत के साथ एसडीएम राजीव शर्मा , बिजेंद्र सिंह भाटी, सीओ अमर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. वही ग्रामीणों ने विधायक एवं प्रशासन की बात मानकर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर राजी हुए. लेकिन उन्होंने विधायक एवं प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बयाना -  भरतपुर स्टेट मार्ग को जाम कर देंगे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close