भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मानसरोवर झील के पास एक व्यावसायिक भवन में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाई गई. पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा. इसके बाद पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 युवतियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
कांस्टेबल ग्राहक बनकर पहुंचा स्पा सेंटर
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के पटेलनगर स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक काम हो रहा है. कांस्टेबल बोगस ग्राहक बनकर स्पा सेंटर में प्रवेश किया, और फिर छापा मारा. इस दौरान 3 युवतियां दिल्ली, 1 उदयपुर और 1 थाईलैंड की युवती को गिरफ्तार किया. चार पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है. ग्राहक ग्वालियर निवासी पराग चतुर्वेदी, दाथल निवासी कैलाश जाट और संचालक कालिंजरी शाहपुरा निवासी रामरतन कुमावत को भी गिरफ्तार किया है.
सीओ सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बॉडी मसाज के 5 सौ रुपए और 15 सौ एक्स्ट्रा लिए
ब्यूटी सैलून-स्पा सेंटर की तरह के दिखने वाले प्रतिष्ठान में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. स्पा संचालक रामरतन कुमावत ब्यूटी सैलून की आड़ में देह व्यापार करा रहा था. छापे में एक कांस्टेबल को 2000 हजार रुपए देकर बोगस ग्राहक के रूप में भेजा गया. उसने बॉडी मसाज का नाम लिया, तो उससे रिसेप्शन काउंटर पर 500 रुपए लिए गए. इसके बाद अंदर मौजूद युवती ने 1500 रुपए लिए.
बोगस ग्राहक के रूप में गए कांस्टेबल का इशारा पाकर पुलिस टीम अंदर पहुंची तो पता चला कि वहां मौजूद चार युवतियां और 4 युवक देह व्यापार में लिप्त हैं. इस पर पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: जेएस यूनिवर्सिटी पर राजस्थान में फर्जी डिग्री बेचने का आरोप, मान्यता रद्द; आलोक राज बोले- देर है अंधेर नहीं