
Ramdevra: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में रहने वाले एक भाई-बहन की जोड़ी इन दिनों अपनी अनोखी भक्ति के कारण पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सिमरन और कैलाश नाम के ये दोनों भाई-बहन, लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति अपनी अटूट आस्था का सबूत दे रहे हैं. उन्होंने स्केटिंग के माध्यम से 350 किलोमीटर की लंबी यात्रा शुरू की है, जिसका लक्ष्य बाबा रामदेव के पावन धाम रामदेवरा पहुंचकर दर्शन करना है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
हाथ में बाबा की ध्वजा लिए दोनों भाई-बहन भीनमाल से रवाना हुए हैं. उनकी यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे स्केटिंग करते हुए बाबा रामदेव के भजन गाते नजर आते हैं. उनकी यह भक्ति लोगों को खूब प्रेरित कर रही है.
अयोध्या यात्रा से मिली प्रेरणा
यह पहली बार नहीं है जब सिमरन और कैलाश ने इस तरह की अनोखी यात्रा की है. साल 2024 में, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ दिनों बाद ही, उन्होंने स्केटिंग से अयोध्या धाम की यात्रा की थी.उनकी उस यात्रा ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय जालोर जिले सहित कई शहरों में उनका भव्य स्वागत हुआ था, और उनकी कहानी टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर छाई रही थी. पिता भीखाराम पटेल बताते हैं कि अयोध्या यात्रा के बाद से ही दोनों बच्चों के मन में आस्था और भी मजबूत हो गई थी. उन्होंने तभी यह निश्चय कर लिया था कि वे बाबा रामदेव के दर्शन के लिए भी स्केटिंग के जरिए ही जाएंगे. परिवार ने भी उनके इस फैसले का पूरा समर्थन किया.
रास्ते में मिल रहा अपार स्नेह
भीनमाल से रामदेवरा की यात्रा के दौरान, लोग जगह-जगह भाई-बहन के इस अद्भुत संकल्प की सराहना कर रहे हैं. गांवों और शहरों में लोग फूलों की मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. फिलहाल, ये दोनों बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी आस्था के इस कठिन मार्ग पर भी डटे हुए हैं. उनकी इस प्रेरणादायक यात्रा ने पूरे राजस्थान का ध्यान खींचा है और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है.