विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2024

भरतपुर में हुआ बड़ा हादसा, चूल्हे पर पेट्रोल की बोतल गिरने से मासूम समेत 7 लोग बुरी तरह झुलसे

भरतपुर में एक घर में आग लगने से मासूम समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं दो बच्चे समेत एक शख्स की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

भरतपुर में हुआ बड़ा हादसा, चूल्हे पर पेट्रोल की बोतल गिरने से मासूम समेत 7 लोग बुरी तरह झुलसे

Bharatpur Fire: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक घर में आग लगने से मासूम समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं दो बच्चे समेत एक शख्स की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे जयपुर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है आग लगने की घटना उस वक्त हुई जब गैस चूल्हे पर पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई जिससे एक बलास्ट हुआ. आग लगने के बाद पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया और इलाके में अफरातफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि यह घटना भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर मौके पर आस पास लोग एकत्रित हो गए साथ ही निजी वाहन से सभी  घायल लोगो को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो बच्चे और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया है.

चूल्हे पर खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

ग्रामीणों जानकारी देते हुए बताया कि गांव मडरपुर निवासी डालचंद के घर महिलाएं गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं. जहां चूल्हा रखा हुआ था उसके ठीक ऊपर एक अलमारी थी.अलमारी में एक लीटर पेट्रोल बोतल में रखी हुई थी.अचानक पेट्रोल से भरी बोतल गैस चूल्हे पर गिर जाती है और अचानक से तेज ब्लास्ट होता है. जिसमें दो बच्चे सहित 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी की हालत गंभीर थी. डालचंद के घर के बाहर से गांव का एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था. तभी उसे रोका और उसी कार के जरिए सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया.

घटना में डालचंद, पीतम, मंजू ,  हेमलता , भारती , लवकुश , प्रेम सिंह बुरी तरह झुलस गए. सभी को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. आरबीएम अस्पताल से प्रेम सिंह और दो बच्चे हेमलता, लव कुश को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

हालांकि इस घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि जिले में लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर प्रतिबंध के बावजूद खुले आम बोतल में पेट्रोल दिया जाता है. जबकि इस तरह से पेट्रोल देने पर प्रतिबंध है.

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत की 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' को भजनलाल सरकार ने किया बंद, जानें क्या थी 100 करोड़ की योजना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close