विज्ञापन

ISI के लिए नकली नोट की तस्करी करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को जेल, बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर हुई थी गिरफ्तारी

Fake currency case: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले रणसिंह को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था. जयपुर की विशेष अदालत ने उसे 10 साल की सजा सुनाई है. उसका सहयोगी कुनपजी फरार है.

ISI के लिए नकली नोट की तस्करी करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को जेल, बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर हुई थी गिरफ्तारी
प्रतीकात्मक तस्वीर

Pakistani citizen arrested in fake currency case sentenced to jail: नकली मोट मामले में गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. रणसिंह को मई 2019 में राजस्थान के मुन्नाबाव स्थित भूमि सीमा शुल्क स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था. 94 हजार रुपए मूल्य के नकली नोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने सुनवाई करते हुए दोषी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. जानकारी के अनुसार,  उसके सहयोगी एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक की पहचान कुनपजी के रूप में हुई है, जो अभी भी फरार है. रण सिंह को मुन्नाबाव (बाड़मेर) रेलवे स्टेशन पर 2 हजार रुपए के 47 नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया था. एनआईए ने नवंबर 2019 में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. 

थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आया था रण सिंह

पुलिस के मुताबिक, रण सिंह थार एक्सप्रेस के जरिए पाकिस्तान से भारत आया था. कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए नकली मुद्रा की तस्करी कर रहा था. रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसके सामान में छिपी हुई मुद्रा का पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया.

जयपुर की विशेष अदालत ने ठहराया दोषी

अधिकारियों के अनुसार, "वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीठी का रहने वाला है. एनआईए फरार कुनपजी की तलाश जारी रखे हुए है." जयपुर की विशेष अदालत ने आईपीसी की धारा 489-बी और 489-सी के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम)  अधिनियम की धारा 16 के तहत दोषी ठहराया गया. हर अपराध के लिए 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर ITAT पर CBI की रेड, हवाला से ट्रांजेक्शन... 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद, ज्यूडिशियल मेंबर सहित 3 गिरफ्तार


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close