Dholpur News: पुलिस की डीएसटी टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बाड़ी थाना क्षेत्र के कचेलपुरा गांव में अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि, जयपुर पुलिस मुख्यालयऔर आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देश में वांछित अपराधी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष सात दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, गुरुवार रात को डीएसटी टीम प्रभारी योगेश तिवारी को जरिये मुखबिर गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव कचेलपुरा में जयवीर पुत्र सरनाम के पशुबाड़े में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही है. अगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है, तो हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया जा सकता है.
एसपी ने बताया मुखबिर की सटीक सूचना पाकर डीएसटी टीम एवं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने के लिए मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने गांव कचेलपुरा पहुंचकर जयवीर के पशुबाड़े में छापेमार करवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने फैक्ट्री संचालक 41 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी एटा उत्तर प्रदेश को दबोच लिया.
हथियार और उनको बनाने के कई उपकरण बरामद
उन्होंने बताया, हथियार फैक्ट्री से पुलिस ने एक कट्टा 12 बोर,दो कट्टा 315 बोर,दो कट्टा 315 बोर अर्धनिर्मित,7 खाली केश 315 बोर, ड्रिल मशीन आरी, कटर, कंप्रेसर, वेल्डिंग मशीन, छेनी,हथौड़ा,प्लास समेत भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि, आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. वही फैक्ट्री संचालित करा रहा मकान मालिक जयवीर मौके से फरार हो गया है. जिसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. एसपी ने बताया आरोपी को सीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हथियार तस्करी के होंगे बड़े खुलासे
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया हथियार फैक्ट्री संचालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है, गिरफ्तार शुदा हथियार तस्कर विनोद कुमार धौलपुर समेत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. जांच के बाद सभी बदमाशों को चिन्हित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी की 3 महिला एजेंट के झांसे में आया युवक, भेजने लगा सेना की गुप्ता जानकारियां