विज्ञापन

जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते दौसा जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

शराब की दुकानों के संचालन के लिए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति हर महीने 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था.

जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते दौसा जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार
रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB Action in Dausa) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने दौसा के जिला आबकारी अधिकारी (Dausa district excise officer) कैलाश चंद्र प्रजापत को एक लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिकारी को शराब की लाइसेंसी दुकानों के संचालन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.  

शराब दुकानों के संचालन के लिए मांगे थे रुपये

जानकारी के अनुसार, पिछले सरकार के समय से दौसा जिले में तैनात जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत लाइसेंसी दुकानों के संचालकों को परेशान करता कर रहा था. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया कि दौसा शहर में तीन लाइसेंसी शराब की दूकानें संचालित हैं. उन 3 दुकानों के संचालन के लिए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति हर महीने 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था.

1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

शिकायत को एसीबी जयपुर ने सत्यापित करवाया और शनिवार को दौसा जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत को रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया. अब एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण मामला दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है. 

डीग में हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले शुक्रवार को डीग में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ सहायक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ सहायक ने शिकायतकर्ता से उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ की जा रही जांच में पक्ष में कार्रवाई करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी. 

यह भी पढ़ें- प्यार के लिए एक और पाकिस्तानी महिला आई भारत, 2 बच्चों को पिता को दिल दे बैठी मेहविश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बीकानेर जेल के बंदियों के बैंड पर नाचेंगे बाराती, 18 बंदियों की बैंड टीम तैयार 
जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते दौसा जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार
Udaipur-Agra Vande Bharat express train rucks on Gangapur City Railway Station loco pilot was beaten up
Next Article
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर के साथ मारपीट, केबिन से बाहर फेंका सामान
Close