
Rajasthan News: राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह में मंगलवार सुबह एक अर्धनग्न शख्स तीन तलवारों के साथ अंदर प्रवेश कर गया, जिससे मुस्लिम श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. दरगाह में मौजूद स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की. एक स्थानीय व्यक्ति ने साहस दिखाया और संदिग्ध युवक से तलवार छीन ली. इस दौरान युवक के हाथ में कट लग गया, और खून बहने लगा. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अर्धनग्न व्यक्ति को पकड़कर अन्य श्रद्धालुओं की मदद से स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह व्यक्ति कौन था और उसके इरादे क्या थे. मगर, पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई? इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. श्रद्धालुओं में डर का माहौल जरूर बना हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और बहादुरी से एक संभावित बड़ी घटना टल गई.
मेटल डिटेक्टर और सुरक्षाकर्मी की तैनाती
उल्लेखनीय है कि दरगाह के सभी 10 प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. अजमेर शरीफ का मुख्य द्वार निजाम गेट कहलाता है, वहां पर RAC के करीब 10 जवान तैनात रहते हैं. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर भी लगे हुए हैं. फिर भी इस व्यक्ति का अंदर तक पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
अजमेर शरीफ दरगाह का इतिहास
अजमेर शरीफ दरगाह का निर्माण उस समय हुआ जब मुस्लिम शासक इल्तुतमिश ने इस क्षेत्र पर शासन किया था, जिसे बाद में मुगल सम्राट हुमायूं के शासनकाल में पूरा किया गया. दरगाह का यह स्थल, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण बन गया, और आज यह हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए श्रद्धा का केंद्र है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में जहरीली गैस लीक से अब तक 3 की मौत, 2 लोग ICU में भर्ती
ये VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.