विज्ञापन

Rajasthan: SBI के ATM से पैसे निकालने गए बुजुर्ग को लगा जोरदार करंट, उंगलियों में आए 4 टांके

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने एटीएम कक्ष में बिजली के खुले तारों को लेकर बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Rajasthan: SBI के ATM से पैसे निकालने गए बुजुर्ग को लगा जोरदार करंट, उंगलियों में आए 4 टांके
करंट लगने से घायल बुजुर्ग की उंगली में 4 टांके आए हैं.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में शुक्रवार देर शाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गए एक बुजुर्ग को जोरदार करंट लग गया. ये हादसा नया शहर थाना क्षेत्र में स्थित हर्षों के चौक में लगे एटीएम रूम में हुआ. घायल बुजुर्ग की उम्र करीब 65 वर्ष है. उनकी पहचान वन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी दाऊलाल आचार्य के रूप में हुई है.

उंगलियों में आए चार टांके

करंट लगने से बुजुर्ग की उंगलियां झुलस गईं थीं और खून बहने लगा था. ऐसे में उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी उंगलियों का इलाज करते हुए 4 टांके लगाए. अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे के बाद संबंधित एटीएम के अंदर जाने से लोगों को रोकते हुए अस्थायी रूप से उसे बंद कर दिया गया.

बिजली के खुले तारों से टच हुईं उंगलियां

बुजुर्ग ने बताया, 'एटीएम से पैसे निकालते वक्त मैंने खड़े रहने के लिए दीवार को सहारा लिया था. इसी दौरान बिजली के खुले तार से मेरी उंगलियां टच हो गईं, जिसके बाद जोरदार करंट लगा. दर्द से मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा. मेरी आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए और उन्होंने बिजली के तारों को दूर करके मुझे बचाया और वहां से बाहर निकाला.

लोगों ने जताई नाराजगी

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने एटीएम कक्ष में बिजली के खुले तारों को लेकर बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती, तो यह हादसा और भी गम्भीर रूप ले सकता था. लोगों ने मांग की है कि बैंक और प्रशासन को ऐसे स्थानों की समय-समय पर सुरक्षा जांच करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे दोबारा ना घटित हो.

ये भी पढ़ें:- जेल में था पति, भाभी को हो गया पड़ोसी से प्यार, देवर ने टोका तो डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close