विज्ञापन

भारतमाला पर टेंपो पलटने के बाद मदद को दौड़े राहगीर, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने 4 को कुचला; मौके पर ही मौत

बीकानेर में देर रात नौरंगदेसर टोल प्लाजा से करीब 10 किलोमीटर दूर हादसा हुआ. देशनोक की ओर जाने वाले मार्ग पर टेंपो पलटा. जब घायलों की मदद के लिए राहगीर आगे आए तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.

भारतमाला पर टेंपो पलटने के बाद मदद को दौड़े राहगीर, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने 4 को कुचला; मौके पर ही मौत
भारतमाला हाईवे पर देर रात हादसा हुआ.

बीकानेर में भारतमाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. नापासर थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 4 लोगों को कुचल दिया. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. देर रात नौरंगदेसर टोल प्लाजा से करीब 10 किलोमीटर दूर देशनोक की ओर जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ. इस हादसे के पहले टेंपो भी पलटा था, जिसमें घायल लोगों की जान बचाने के लिए राहगीर आगे आए. लेकिन तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी और लोगों की मदद कर रहे 4 लोगों की ही मौत हो गई.

टायर फटने के चलते पलटा टेंपो

जानकारी के अनुसार, एक छोटा टेम्पो का टायर फटने से वह हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गया. टेम्पो को पलटा देख वहां से गुजर रही एक कैंपर गाड़ी और एक ट्रेलर चालक ने अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कीं और घायलों की मदद करने पहुंचे. जब ये लोग राहत कार्य में जुटे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी कैंपर और ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी.

काफी देर तक जाम रहा ट्रैफिक 

इसकी चपेट में आने से मदद कर रहे 4 लोगों की पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन आपस में फंस गए थे. नापासर थानाधिकारी सुष्म शेखावत ने बताया कि हादसा पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक की घोर लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया. सुबह 4 बजे के करीब यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया जा सका.

यह भी पढ़ेंः भारतमाला रोड पर कोहरे का कहर, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, 6 लोग बुरी तरह घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close