विज्ञापन

'जहां भेजना है भेज दे वीडियो लंगूर कहीं का', महिला हेड कांस्टेबल ने दिखाया वर्दी का रौब

राजस्थान में सिरोही के पिंडवाड़ा में महिला कांस्टेबल ने सड़क पर कार खड़ी कर ट्रैफिक रोका है. जिसमें बस चालक से बहस और धमकी दी। वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश कि पुलिस खुद नियम तोड़े तो कार्रवाई क्यों नहीं होती है. 

'जहां भेजना है भेज दे वीडियो लंगूर कहीं का', महिला हेड कांस्टेबल ने दिखाया वर्दी का रौब
आम आदमी पर रौब झाड़ते हुए महिला हेड कांस्टेबल.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में पिंडवाड़ा शहर के मुख्य बाजार में बुधवार रात एक महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी कार सड़क के बीचों-बीच 15 मिनट तक खड़ी कर दी. वह कार में बैठे-बैठे मिठाई की दुकान से खरीदारी कर रही थी. इससे पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई और चालक परेशान होकर हॉर्न बजाने लगे. महिला कांस्टेबल सुमन गरासिया ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं.

बहस और धमकी

जब एक निजी बस के चालक ने हॉर्न बजाया तो महिला गुस्से में कार से बाहर आई. उसने चालक से कहा ये रोड तेरे बाप की है क्या अगर तुझे जाना है घूमा के जा. साथ ही बोली तू मुझे जानता नहीं है. चालक ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो महिला ने गाली देते हुए कहा जहां भेजना है भेज देना.

आगे महिला ने पूछा तेरी गाड़ी कहां लगी हुई है. व्यक्ति ने बताया कंपनी में तो महिला ने कहा कल लेके आना मैं तुझे वहीं देखती हूं. महिला ने रात में वन-वे का हवाला देकर दूसरे रास्ते से जाने को कहा. चालक ने भी महिला को सुना दिया.

वीडियो वायरल और जांच

यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिरोही पुलिस प्रशासन के सामने भी वीडियो पहुंच गया लेकिन अभी महिला पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूछने पर कहा गया जांच की जा रही है. एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पिंडवाड़ा सीओ भंवरलाल चौधरी को जांच के लिए भेजा गया है.

लोगों में आक्रोश

घटना के बाद आम लोगों में गुस्सा है. वे कह रहे हैं पुलिस कानून तोड़ने पर दूसरों को सजा देती है लेकिन खुद कानून तोड़े तो कोई सजा नहीं कोई कार्रवाई नहीं. यह मामला पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. क्या पुलिस खुद के लिए अलग नियम रखती है?

यह भी पढ़ें- बात करने पर 5 हजार, दुकान से खरीदारी पर 11 हजार जुर्माना; उदयपुर में खाप पंचायत का फरमान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close