विज्ञापन

RPS अधिकारी के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी, रोहित गोदारा के नाम से आया फोन... सहमा है पीड़ित परिवार

पीड़ित महिला के अनुसार कॉल करने वाले ने कहा कि यदि केस वापस नहीं लिया गया तो गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. कॉल में धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे महिला और उसका परिवार दहशत में आ गया.

RPS अधिकारी के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी, रोहित गोदारा के नाम से आया फोन... सहमा है पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार

Rajasthan News: राजस्थान में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देने का सिलसिला जारी है. गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बड़े-बड़े लोगों को धमकी दी जा रही है. ऐसा पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक RPS अधिकारी के खिलाफ मामले में रोहित गोदारा नाम से महिला को धमकी दी जा रही है. यह मामला राजस्थान के बीकानेर का है. जिसके बाद महिला पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है. जबकि पूरा परिवार सहमा हुआ है.

RPS अधिकारी ने की थी महिला से मारपीट

बीकानेर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला को गैंगस्टर के नाम से धमकी भरा ऑडियो कॉल आने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि यह कॉल कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से किया गया, जिसमें वर्ष 2015 में एक आरपीएस अधिकारी के खिलाफ महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था जिसे वापस लेने का दबाव बनाया गया.

केस वापस नहीं लिया तो अंजाम भुगतने के रहे तैयार

पीड़ित महिला के अनुसार कॉल करने वाले ने कहा कि यदि केस वापस नहीं लिया गया तो गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. कॉल में धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे महिला और उसका परिवार दहशत में आ गया. बताया जा रहा है कि कॉल में सुनाई देने वाली आवाज रोहित गोदारा की बताई जा रही है, हालांकि एनडीटीवी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पीड़ित पक्ष ने IG और SP को दी लिखित शिकायत

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने बीकानेर रेंज के आईजी और जिला एसपी को लिखित शिकायत दी है. पीड़ित महिला ने कल एसपी से और आज आईजी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग, जन्मदिन पर चली गोली 7 साल के मासूम के कंधे को चीरते हुए महिला को लगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close