Rajasthan: उदयपुर के बाद अब बीकानेर पूर्व राजघराने का प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है. बीकानेर पूर्व राजघराने में संपत्ति को लेकर राज्यश्री कुमारी और सिद्धि कुमारी के बीच विवाद है. राज्यश्री कुमारी महाराजा करणी सिंह की बेटी हैं, और सिद्धि कुमारी करणी सिंह के बेटे की बेटी हैं. दोनों बुआ भतीजी हैं. सिद्धि कुमारी ने पूर्व रियासत की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का मामला बीछवाल थाने दर्ज कराया.
बीकानेर पूर्व राजघराने की संपत्तियों से जुड़े चार ट्रस्ट
बीकानेर राजघराने की संपत्तियों से जुड़े चार ट्रस्ट हैं, और उनकी चेयर पर्सन सिद्धि कुमारी हैं. इन चारों ट्रस्टों के खजांची संजय शर्मा ने राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी, हनुमंत सिंह, गोविंद सिंह, राजनाथ पुरोहित, पुखराज राठौड़ और नवल सिंह के खिलाफ राजघराने के चार ट्रस्टों की संपत्तियां खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है.
ट्रस्ट के खजांची संजय शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर
महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल फंड्स ट्रस्ट, करणी सिंह फाउन्डेशन ट्रस्ट और महारानी श्री सुशीला कुमारी जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट नाम से ये चार ट्रस्ट बीकानेर पूर्व राजपरिवार की तरफ से बने हुए हैं. इन ट्रस्टों के ट्रस्टी और खजांची संजय शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के मुताबिक, ये सार्वजनिक ट्रस्ट हैं, जिनका रजिस्टर्ड ऑफिस लालगढ़ पैलेस कैंपस में है. इन चारों ट्रस्टों की चेयर पर्सन सिद्धि कुमारी हैं. ट्रस्ट विधान के विशेषाधिकारों में सिद्धि कुमारी ने पहले के ट्रस्टियों और काम करने वाले लोगों को हटाकर नए बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का गठन किया.
बीछवाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
देवस्थान विभाग के संशोधन करने के बाद सिद्धि कुमारी ने 29 मई, 2024 को चेयर पर्सन का चार्ज लिया. उससे पहले ही आरोपी गोविंद सिंह, राजेश, पुखराज और नवल सुबह कार्यालय आए और सिद्धि कुमारी के चार्ज लेने से पहले ऑफिस से दस्तावेज और नक़दी सहित सामान उठा ले गए. इन आरोपियों ने अपने आपको ही ट्रस्टी, सचिव और कर्मचारी बताकर सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया. बीछवाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएचओ गोविन्द सिंह चारण मामले की जांच करेंगे.
सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी पर धोखाधड़ी का केस
लालगढ़ पैलेस परिसर में होटल लक्ष्मी निवास के संचालन के मामले में पूर्व राजकुमारी सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए ऐंठने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज है. जयपुर की मैसर्स गोल्डन ट्राई एंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव मिश्रा ने मुक़दमा दजर् कराया. आरोप लगाया गया है कि होटल लक्ष्मी निवास के संचालन के लिए बीकानेर-पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी ने रुपयों की वसूली की.
10 करोड़ रुपए मांगने का लगाया आरोप
आरोप लगाया कि होटल खाली करवाने के लिए डरा-धमका कर 10 करोड़ रुपयों की मांग की. परिवादी की ओर से कहा गया है कि साल 1999 में लक्ष्मी निवास होटल को 57 सालों के लिए लीज पर लिया गया था. इसके संचालन के लिए अब तक करोड़ों की वसूली की जा चुकी है. इसके अलावा होटल के रास्ते भी बन्द कर दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है. इसकी जांच सीआईडी-सीबी करेगी.
यह भी पढ़ें: उदयपुर का एकलिंग महादेव मंदिर, जहां बिना दर्शन किये नहीं बनता मेवाड़ का 'महाराणा', जानिए क्या है मान्यता