विज्ञापन

Rajasthan: कैंसर मरीज को चढ़ा दिया गलत ब्लड, राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला

Bikaner News: मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मरीज की जान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन होता? 

Rajasthan: कैंसर मरीज को चढ़ा दिया गलत ब्लड, राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला
हॉस्पिटल में मौके पर मौजूद परिजन, प्रिंसिपल और बीजेपी नेता.

बीकानेर में सबसे बड़े सरकारी पीबीएम अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आया है. यहां कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती महिला को ग़लत ब्लड चढ़ाने का आरोप लगा है. आरोप है कि जब तक नर्सिंग स्टाफ को पता चलता, तब तक काफ़ी हद तक ब्लड चढ़ चुका था. परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर बीजेपी नेता वेदव्यास भी पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने बताया कि महिला का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान ब्लड चढ़ने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. 

मरीज को चढ़ गया था काफी मात्रा में ब्लड

नर्सिंग स्टाफ को गलती का अहसास भी हो गया. लेकिन जब तक जानकारी मिली, तब तक काफी समय हो गया था. हालांकि नर्सिंग स्टाफ की ओर से इस दौरान आनन-फानन में ब्लड चढ़ाना रोका गया. हालांकि तब तक काफी मात्रा में ब्लड चढ़ चुका था.

घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर मरीज की जान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन होता? 

मामले की होगी जांच- प्रिंसिपल

मामले की सूचना पर भाजपा नेता वेदव्यास ने प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा से बातचीत की. उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. प्राचार्य डॉ. वर्मा खुद भी मौके पर पहुंचे और बताया कि मरीज अब पूरी तरह से स्टेबल है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः परमाणु ऊर्जा बिल पर सांसद हनुमान बेनीवाल का विरोध, लोकसभा में बोले- यह विधेयक राष्ट्रहित में नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close