
Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. साइबर सेल ने नकल माफिया तुलछाराम के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. आरोपी से पूछताछ चल रही है कि उसने नकल करवाने के नाम पर और कितने अभ्यर्थियों के साथ फ़्रॉड किया है.
पूछताछ में कई खुलासे की उम्मीद
पुलिस ने बताया कि राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा-2023 में विग लगवाकर इसने नक़ल करवाने का प्रयास किया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी जयपुर, जोधपुर, फलोदी और गुजरात में फ़रारी काट रहा था. उससे पूछताछ में कई ख़ुलासे होने की उम्मीद है.
परीक्षा में नकल करवाने के मामले में वांछित सुनील बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठन किया गया. पुलिस टीम खास मुखबिरों की सूचना पर जोधपुर पहुंची. इसके बाद कार्रवाई करते हुए महामंदिर थाने क्षेत्र से सुनील बिश्नोई की गिरफ्तारी की.
4 की पहले हो चुकी गिरफ्तारी
खास बात है कि गिरफ्तार किए गए सुनील बिश्नोई पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस आरोपी सुनील से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि यह खुलासा हो सके कि उसने नक़ल करवाने के नाम पर और कितने अभ्यर्थियों के साथ फ़्रॉड किया है.
बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते एक बहुत बडे नक़ल गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है. इस मामले में नक़ल माफ़िया तुलछाराम कालेर, महेन्द्र कुमार ओझा, मनोज कुमार और पवन कुमार को पहले ही गिरफ़्तार जा चुका है.
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाई 10 करोड़ की हेरोइन जब्त, पंजाब के रहने वाले तस्कर