विज्ञापन

सड़क पर थार रोककर मना रहे थे जन्मदिन, मित्रपुरा पुलिस ने हवालात पहुंचाकर दी 'बधाई'; 7 वाहन जब्त

सवाई माधोपुर के मित्रपुरा में बीच चौराहे पर गाड़ियां खड़ी कर जन्मदिन मना रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और हुड़दंग में शामिल 4 थार, 1 बोलेरो और 2 बाइक जब्त की हैं.

सड़क पर थार रोककर मना रहे थे जन्मदिन, मित्रपुरा पुलिस ने हवालात पहुंचाकर दी 'बधाई'; 7 वाहन जब्त
सवाई माधोपुर में थार वाला 'बर्थडे' पड़ा भारी: बीच सड़क हुड़दंग कर रहे 4 गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त कीं 4 थार और बोलेरो
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में रील बनाने और बीच सड़क पर हुड़दंग करने वाले युवाओं पर पुलिस अब सख्त नजर आ रही है. ताजा मामला सवाई माधोपुर के मित्रपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां 'बर्थडे सेलिब्रेशन' के नाम पर सड़क जाम करना 4 युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने न केवल उन्हें गिरफ्तार किया, बल्कि मौके से 7 वाहन भी जब्त किए हैं.

क्या था पूरा मामला?

थानाधिकारी सुशीला मीना ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि बपूई गांव के एक चौराहे पर कुछ युवक गाड़ियों का काफिला रोककर शोर-शराबा कर रहे हैं. ये लोग अपनी थार और बोलेरो गाड़ियों की लाइटें जलाकर बीच सड़क पर जन्मदिन मना रहे थे, जिससे आम रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था.

पुलिस को देख छूटे पसीने

गश्त कर रही पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, हुड़दंगियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज मीना, अशोक मीना, राकेश मीना और दिनेश गुर्जर के रूप में हुई है.

7 गाड़ियां पुलिस थाने में 'जब्त'

पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके के रईसजादों को बड़ा संदेश दिया है. मौके से पुलिस ने 4 महिंद्रा थार, 1 बोलेरो और 2 मोटरसाइकिल जब्त की हैं. हालांकि आरोपियों का कहना है कि 4 थार उनकी नहीं हैं. लेकिन आरोपियों के पास बोलेरो और बाइक के कागजात भी नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को थाने लाकर खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- कोटा वालों को नए साल का 'बंपर' तोहफा, 40 हजार घरों के पट्टों का रास्ता साफ; इन इलाकों से हटी पाबंदी

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close