
Tonk News: टोंक जिले के लिए वरदान बने बीसलपुर बांध से दोनों तरफ से (दायीं व बायीं ) नहर में पानी छोड़ा गया है. इससे टोंक जिले के करीब 256 गांवों के 81 हजार 800 हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों की फसलों की सिंचाई होगी और बांध से पानी की निकासी आगामी 105 दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान 8 टीएमसी पानी से दायीं और बायीं नहर के जरिए क्षेत्र में सिंचाई होगी. इसे लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें बुधवार को नहरों में पानी छोड़ने का फैसला लिया गया. जिसमें बताया गया कि सबसे पहले पानी को टेल तक पहुंचाने के साथ ही टोंक पुलिस अब नहरों पर इंजन लगाकर पानी चोरी करने वालों से सख्ती से निपटेगी.
कलेक्टर ने नहरों में समय पर पानी पहुंचाने के दिए निर्देश
मंगलवार की बैठक में किसानों की मांग पर कलेक्टर ने बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.एस.सागर को बांध की मुख्य दायीं व बायीं नहरों से बुधवार को खेती के लिए नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे. साथ ही मुख्य नहरों व वितरण प्रणाली के माध्यम से टेल तक सही समय पर पानी पहुंचाने के निर्देश भी दिए थे. इसके अलावा इंजन लगाकर पानी चोरी करने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.
21 साल में 15 वीं बार छोड़ा गया नहरों में पानी
बुधवार को पूजा अर्चना के साथ 15वीं बार बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए दायीं और बायीं नहर में 8 टीएमसी पानी छोड़ा गया. यह 15वीं बार है जब बांध से पानी छोड़ा गया है. बांध निर्माण के बाद नहरों में पहली बार 2004 में पानी पूरा भरने पर पानी छोड़ा गया था, जो 2005, 2006 और 2007 में भी छोड़ा गया. इसी तरह 2011 से 2017 तक लगातार 6 साल पानी छोड़ा गया. उसके बाद 2019, 2022 व 2023 में पानी छोड़ा गया. उसके बाद अब 2024 में एक बार फिर अगले 105 दिन तक 8 टीएमसी पानी की निकासी होगी.
ये रहे मौजूद
इससे पहले मंगलवार को बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.एस.सागर, अधिशासी अभियंता मनीष बंसल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.