विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

Rajasthan: भरतपुर में बीजेपी नेता पर हमला, दो मंजिला मकान की छत से हुई पत्थरबाजी

Rajasthan: भरतपुर के बीजेपी शहर अध्‍यक्ष ऋषभ बंसल की रीढ़ टूट गई और फेफड़ों में चोट आई है. उन्हें गंभीर हालत में भरतपुर से जयपुर रेफर कर द‍िया. 

Rajasthan: भरतपुर में बीजेपी नेता पर हमला, दो मंजिला मकान की छत से हुई पत्थरबाजी
भरतपुर में बीजेपी नेता ऋषभ बंसल पर हमला कर द‍िया, ज‍िसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Rajasthan: भरतपुर में जमीन विवाद के चलते बीजेपी शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर जानलेवा हमला हुआ है. दो मंजिला मकान की छत से पत्थर फेंककर हमला किया गया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और फेफड़ों में भी गंभीर चोट आई है. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया है, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. 

जमीन खरीदने का हुआ था व‍िरोध 

जानकारी के अनुसार, ऋषभ बंसल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के समय से ही उनके पड़ोसी विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी. कई बार इस विवाद को सुलझाने के लिए समझाइश भी हुई, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका.

छत से पत्‍थरबाजी, गंंभीर घायल   

जब वे रविवार शाम को जमीन देखने वहां पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दो मंजिला मकान से उनके ऊपर पत्थर फेंका गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 

पुल‍िस को नहीं म‍िली तहरीर  

पीड़ित की ओर से अब तक कोतवाली थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि अभी तक किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: धौलपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी टक्कर, मौके पर दोनों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close