विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने किया नामांकन, आमेर सीट से तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने रोड शो के जरिए आमेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 6 नवंबर तक ही नामांकन हो सकेगा.

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने किया नामांकन, आमेर सीट से तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव
सतीश पूनियां ( फाइल फोटो)

राजस्थान विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जयपुर में बीजेपी से सतीश पूनिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी से सतीश पूनियां भी तीसरी बार आमेर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 2 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे आमेर शहर में दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित किया.

नामांकन से पहले सतीश पूनियां ने अपनी माताजी परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया. उनकी मां ने उनको 100 रुपए दिए और विजय होने का आशीर्वाद दिया. पूनियां फिर मोती डूंगरी गणेश जी, गोविंद देव जी और आमेर शिला माताजी के दर्शन कर विजय का आशीर्वाद लिया.

पूनियां ने अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की है. मां की तस्वीर शेयर करते हुए पूनियां ने लिखा, सोशल नामांकन से पूर्व आज मां ने मुझे 100 रुपए भेंट किए, मुझे याद है एक बार मां ने अपने कानों की बालियां पड़ौसी को गिरवी रखकर मुझे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पटना भेजा था. मां हमेशा प्रेरणा देती है.

रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 2 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आमेर शहर में दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूनिया नामांकन सभा के बाद रोड शो के जरिये आमेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोपहर 2:15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.

मालूम हो, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 6 नवंबर तक ही नामांकन हो सकेगा. राजस्थान में बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन तक 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. बताया जा रहा है कि ज्यादातर दिग्गज नेता आज 4 नवंबर तक नामांकन करेंगे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close