राजस्थान विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जयपुर में बीजेपी से सतीश पूनिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी से सतीश पूनियां भी तीसरी बार आमेर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 2 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे आमेर शहर में दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित किया.
पूनियां ने अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की है. मां की तस्वीर शेयर करते हुए पूनियां ने लिखा, सोशल नामांकन से पूर्व आज मां ने मुझे 100 रुपए भेंट किए, मुझे याद है एक बार मां ने अपने कानों की बालियां पड़ौसी को गिरवी रखकर मुझे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पटना भेजा था. मां हमेशा प्रेरणा देती है.
नामांकन से पूर्व आज माँ ने मुझे 100 रूपये भेंट किये, मुझे याद है एक बार माँ ने अपने कानों की बालियाँ पड़ौसी को गिरवी रखकर मुझे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पटना भेजा था।माँ हमेशा प्रेरणा देती है। pic.twitter.com/NEeP78xr9D
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 2, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 2 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आमेर शहर में दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूनिया नामांकन सभा के बाद रोड शो के जरिये आमेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोपहर 2:15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.
मालूम हो, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 6 नवंबर तक ही नामांकन हो सकेगा. राजस्थान में बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन तक 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. बताया जा रहा है कि ज्यादातर दिग्गज नेता आज 4 नवंबर तक नामांकन करेंगे.