Barmer News: पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में नया साल शुरू होते ही एक बार फिर तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर जमकर हमला बोला है. खारा ने भाटी के परिवार को 'कांग्रेसी' बताते हुए आरोप लगाया कि भाटी ने भाजपा का साथ सिर्फ पांच दिनों के लिए अपनाया था और फिर उसे छोड़ दिया था.
इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. खारा ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी का पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा है. उनके दादा कांग्रेस से उपप्रधान रहे, चाचा कांग्रेस के डेलीगेट रहे. आजादी से लेकर आज तक उनका परिवार कभी भी भाजपा से नहीं जुड़ा है. उन्होंने कहा कि भाटी ने "महज पांच दिन के लिए भाजपा जॉइन की थी और फिर दुपट्टा गुड़गांव के हाइवे पर बबूल की झाड़ियों में फेंक दिया था."
विधानसभा चुनाव से पहले हुए थे भाजपा में शामिल, फिर छोड़ा
दरअसल विधानसभा सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम हुआ. युवा छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उम्मीद के साथ कि पार्टी उन्हें टिकट देगी. हालांकि, भाजपा ने टिकट पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा को दे दिया. इस निर्णय से नाराज होकर भाटी ने भाजपा से बगावत की और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए.
)
स्वरूप सिंह खारा
परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी ने शिव सीट से स्पष्ट जीत हासिल की, जबकि भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार स्वरूप सिंह खारा चौथे स्थान पर रहे. चुनाव परिणाम के बाद से दोनों नेता एक-दूसरे के लिए आंख की किरकिरी बने हुए हैं. जहां भी अवसर मिलता है, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर तीखे प्रहार करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के टॉप अधिकारियों के साथ CM की बैठक, कांग्रेस सरकार में हुए RPSC घोटाले की होगी जांच