
Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बने नए जिलों दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को रद्द कर दिया.अनूपगढ जिले को निरस्त करने के बाद लोगों में आक्रोश है. जिला निरस्त होने के बाद अनूपगढ़ भाजपा के नगरमंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिए. जिला निरस्त करने पर सभी संगठनों की आज बैठक होगी. बैठक के बाद आगे की रणनीति तय होगी.
इन्होंने भेजा इस्तीफा
अनूपगढ़ के बीजेपी के नगरमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा नगरमंडल उपाध्यक्ष, राजेश शास्त्री और कोषाध्यक्ष अनीश जिंदल, भाजपा के महामंत्री विनय चराया, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन तिवाड़ी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को इस्तीफे भेजे हैं. अनूपगढ़ जिले के साथ अन्याय होने का हवाला देते हुए इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग है.

9 जिले और 3 संभाग को रद्द कर दिया
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बने नए 17 जिलों में से 9 जिलों और 3 संभाग को रद्द कर दिया है. 8 जिलों को रहने दिया है. प्रदेश में बने नए जिलों में बालोतरा, कोटपूतली बहरोड़, खैरतल तिजारा, सलूम्बर सहित 8 जिले यथावत रहेंगे. दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को रद्द कर दिया गया है.

राजस्थान में अब रहेंगे केवल 41 जिले
कैबिनेट बैठक के बाद पीसी में मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान 1956 में बना. इसके बाद से लंबे समय तक हमारे यहां 26 जिले थे. इसके बाद 7 और नए जिले बने. लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में 17 नए जिले और तीन संभाग घोषित किए. वहीं आचार संहिता की घोषणा से तुरंत पहले पूर्ववर्ती सरकार ने नए जिलों की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा कि 67 साल में 7 नए जिले बनते हैं.
3 नए संभाग भी रद्द हुए
तो एक हफ्ते में 17 नए जिले बनाना कही से उचित नहीं है. जो नए जिले और जो तीन संभाग बने हैं. वो ठीक नहीं है, उसे हम खत्म करते हैं. अब सरकार सीकर,पाली और बांसवाड़ा संभाग को रद्द कर दिया है. राजस्थान में कुल 7 संभाग और 41 जिले ही रहेंगे. गहलोत सरकार ने पहले 33 जिलों से प्रदेश में 50 जिले कर दिए थे, लेकिन भजनलाल सरकार ने अब उनको 41 कर दिया है और नए संभाग भी हटा दिए है. सरकार के इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश की जनता में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 9 जिले खत्म करने पर आईएएस अधिकारियों ने राज्य सरकार के निर्णय को सराहा, बोले-दूरगामी परिणाम आएंगे
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.