राजस्थान उपचुनाव को लेकर 13 जुलाई को बीजेपी करेगी बड़ी बैठक, शिवराज सिंह चौहान करेंगे अध्यक्षता

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने 13 जुलाई को बैठक बुलाई है. चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रणनीति तैयार करने में जुट गई है. जहां कांग्रेस ने मंगलवार (9 जुलाई) को विधायक दल की बैठक बुलाकर उपचुनाव के मुद्दों पर चर्चा की है. वहीं इसके लिए गठबंधन से लेकर अन्य चीजों की रणनीति तैयार करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से बात हुई है. वहीं बीजेपी भी उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है. इसके तहत बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. खास बात यह है कि इसकी अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं.

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने 13 जुलाई को बैठक बुलाई है. चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

Advertisement

8000 पार्टी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

13 जुलाई को सीतापुर स्थित जेईसीसी सभागार में होने वाली बैठक में सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजक व सह संयोजक समेत करीब 8000 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जबकि यह पहला मौका है, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष और महासचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बैठक में बुलाया गया है. बैठक में राजस्थान के सभी चार मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चौहान के अलावा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के नाम एक-दो दिन में तय कर लिए जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान कार्यसमिति से मंजूर राजनीतिक प्रस्तावों को बैठक में पारित करवाएंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उपचुनाव के साथ-साथ वरिष्ठ नेता राजस्थान के उन 11 सीटों पर कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर मंथन करेंगे, जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः चौरासी विधानसभा उपुचनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, बैठक में कार्यकर्ता बोले- गठबंधन नहीं, युवा को बनाए प्रत्याशी