विज्ञापन

राजस्थान उपचुनाव को लेकर 13 जुलाई को बीजेपी करेगी बड़ी बैठक, शिवराज सिंह चौहान करेंगे अध्यक्षता

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने 13 जुलाई को बैठक बुलाई है. चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

राजस्थान उपचुनाव को लेकर 13 जुलाई को बीजेपी करेगी बड़ी बैठक, शिवराज सिंह चौहान करेंगे अध्यक्षता

Rajasthan Politics: राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रणनीति तैयार करने में जुट गई है. जहां कांग्रेस ने मंगलवार (9 जुलाई) को विधायक दल की बैठक बुलाकर उपचुनाव के मुद्दों पर चर्चा की है. वहीं इसके लिए गठबंधन से लेकर अन्य चीजों की रणनीति तैयार करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से बात हुई है. वहीं बीजेपी भी उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है. इसके तहत बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. खास बात यह है कि इसकी अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं.

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने 13 जुलाई को बैठक बुलाई है. चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

8000 पार्टी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

13 जुलाई को सीतापुर स्थित जेईसीसी सभागार में होने वाली बैठक में सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजक व सह संयोजक समेत करीब 8000 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जबकि यह पहला मौका है, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष और महासचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बैठक में बुलाया गया है. बैठक में राजस्थान के सभी चार मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे.

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चौहान के अलावा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के नाम एक-दो दिन में तय कर लिए जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान कार्यसमिति से मंजूर राजनीतिक प्रस्तावों को बैठक में पारित करवाएंगे.

बताया जा रहा है कि उपचुनाव के साथ-साथ वरिष्ठ नेता राजस्थान के उन 11 सीटों पर कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर मंथन करेंगे, जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः चौरासी विधानसभा उपुचनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, बैठक में कार्यकर्ता बोले- गठबंधन नहीं, युवा को बनाए प्रत्याशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
राजस्थान उपचुनाव को लेकर 13 जुलाई को बीजेपी करेगी बड़ी बैठक, शिवराज सिंह चौहान करेंगे अध्यक्षता
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close