विज्ञापन

श्रीगंगानगर में फिर से काले हिरण का शिकार, गोली मारकर की गई हत्या, लोगों ने शव रखकर सड़क किया जाम

पहले भी दो महीनो में दो बार हिरन के शिकार की घटनाये सामने आ चुकी है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियो का रवैया हमेशा लापरवाही का ही रहता है. आज इसी कारण लोगो में आक्रोश बढ़ गया.

श्रीगंगानगर में फिर से काले हिरण का शिकार, गोली मारकर की गई हत्या, लोगों ने शव रखकर सड़क किया जाम
श्रीगंगानगर में फिर से काले हिरण का शिकार

Rajasthan Black Buck: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बार फिर से काले हिरण के शिकार करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि शिकारियों ने काले हिरण की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश फ़ैल गया और उन्होंने हिरण के शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया.

हिरण की हत्या को लेकर लोगों में रोष

जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ वन क्षेत्र के 9 डीबीएन की रोही में शिकारियों ने एक काले हिरण की गोली मार कर हत्या कर दी. जैसे ही यह खबर वन्यजीव प्रेमियों तक पहुंची तो उनमे आक्रोश फ़ैल गया और आक्रोशित वन प्रेमियों ने भगवानगढ़ से रिड़मलसर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. गाँव 9 डीबीएन बस स्टैंड के नजदीक वन्यजीव प्रेमी मृत हिरण के शव के साथ कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आक्रोशित लोगो ने कहा कि पहले भी कई बार हिरन के शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन लापरवाह प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. मौके पर रायसिंहनगर रेंजर और सूरतगढ़ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौजूद है. जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी एक बार मौके पर आने के बाद गायब हो गए.

NH62 को जाम करने की दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि पहले भी दो महीनो में दो बार हिरन के शिकार की घटनाये सामने आ चुकी है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियो का रवैया हमेशा लापरवाही का ही रहता है. आज इसी कारण लोगो में आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित भीड़ ने NH62 को जाम करने की चेतावनी भी दी है. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सीसीएफ व डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे यहां से नहीं हटेंगे. 

यह भी पढे़ं- उदयपुर में इंटरनेट बैन की बढ़ी समय सीमा, चाकूबाजी में घायल लड़के की हेल्थ पर आया ये अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close