ब्रज की अनूठी प्रथाः 10 हजार साधु-संतों के लिए एक ही परिवार की 40 महिलाएं चूल्हे पर पकाती है खाना

राजस्थान के डीग जिले में ब्रज यात्रा के 10 हजार साधु -संतों को एक ही परिवार 40 महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाकर खिलाती हैं. यह काम ये सभी 4 साल से कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रज यात्रा के साधु संतों को खाना खिलाते हुए गाँव के लोग.

Rajasthan News: ब्रज का नाम आते ही सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की तस्वीर सामने आती है. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी से जुड़े स्थान, उनके प्रसंग, उस प्रसंग का इस समय पर हो रहा पालन सहित कई चीजें जेहन में आती है. ब्रज की होली के साथ-साथ यहां की कई परंपराएं भी बेहद मशहूर है. इस बीच आज हम आपको ब्रज क्षेत्र की उस परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जहां करीब 10 हजार साधु-संतों को एक ही परिवार की 40 महिलाएं चूल्हें पर खाना पका कर खिलाती है. 

दरअसल ब्रज भ्रमण करने के लिए 43 साल पहले साधु-संतों ने बृज यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद इस ब्रज यात्रा में करीब 10 हजार से अधिक साधु संत शामिल हुए. वहीं इस समय यह यात्रा राजस्थान के डीग जिले में पहुंच गई है और जहां-जहां से यह यात्रा निकल रही है. वहां-वहां के निवासियों के द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया जा रहा है.

ब्रज यात्रा के साधु संत

राजस्थान के डीग जिले में एक ऐसा परिवार है, जिसकी महिलाओं द्वारा पिछले चार साल से यात्रा में आने वाले 10 हजार साधु-संतों के लिए मिट्टी के चूल्हे पर खाना तैयार किया जाता है. साथ ही महिलाओं के द्वारा जब खाना बनाया जाता है, तो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. 

4 साल से करा रहे भोजन 

सुनील कुमार ने बताया कि इस ब्रज यात्रा में 10 हजार के आस पास साधु संत हैं. यह यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है, वहां के लोगों द्वारा साधु संतों के स्वागत सम्मान के साथ-साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में जिले के महमदपुर गांव निवासी विष्णु का परिवार पिछले चार साल से इस बृज यात्रा में शामिल 10 हजार साधु संतों की सेवा में भोजन की व्यवस्था करता है. 

Advertisement

40 चूल्हों पर बनाता है खाना

जिसके लिए मिट्टी के करीब 40 चूल्हों पर एक साथ परिवार की 40 महिलाओं द्वारा गेहूं और बाजरे की चपाती के साथ सब्जी बनाई जाती है. इसके साथ ही परिवार की ओर से खाना बनाते समय पूरी शुद्धता का ध्यान रखा जाता है. इस परिवार के द्वारा जब खाना तैयार किया जाता है तो इसे देखने के लिए आस-पास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

संतों के लिए चूल्हे पर खाना बनाती महिलाएं.

1981 से शुरू हुई यात्रा

इसके बाद में जैसे-जैसे यह यात्रा आगे गांवों में प्रवेश करेगी वहां के लोगों के द्वारा देवी देवताओं के चबूतरो पर साधु संतों के भोजन प्रसादी के लिए 56 भोग सजाकर के रखें जाएंगे. सन 1981 में ब्रज यात्रा की शुरुआत हुई थी. ब्रज यात्रा का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की लीला स्थलों का भ्रमण करना है.

Advertisement

खाना बनाती हुई महिलाएं.

इस यात्रा में शामिल साधु संतों द्वारा चार प्रकार के वनों का भ्रमण किया जाता है. जो वन, उपवन, प्रतिवन, अधिवन हैं, जिनके दर्शन करते हुए ये आगे जाते हैं. इन्हीं वनों में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी की बाल लीलाओं का समावेश बताया गया है.

यह भी पढ़ें- खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सजा दरबार, भक्तों ने केक काटकर दी बधाई, देर रात से जारी है आतिशबाजी

Advertisement