विज्ञापन

Khatu Shyam Ji Birthday: खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सजा दरबार, भक्तों ने केक काटकर दी बधाई, देर रात से जारी है आतिशबाजी

Khatu Shyam Birthday Date 2024: आज खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. खाटू नगरी में देर रात से भक्तों के आने का सिलसिला लगा हुआ है. इस वक्त मंदिर में भारी भीड़ है. श्रद्धालु केक काटकर और आतिशबाजी करके बाबा के जन्मोत्सव की बधाईयां दे रहे हैं.

Khatu Shyam Ji Birthday: खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सजा दरबार, भक्तों ने केक काटकर दी बधाई, देर रात से जारी है आतिशबाजी
खाटू नगरी में बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Khatushyam Ji Ka Birthday: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंच चुके हैं. आज बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू नगरी की फिजा पूरी तरह से बदल चुकी है. बाबा श्याम के दरबार का अलौकिक श्रृंगार किया गया है, तो वहीं मुख्य बाजारों में प्रतिष्ठानों पर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए रंग-बिरंगे अनेक प्रकार के केक सजाए गए हैं. बाबा श्याम के बर्थडे पर पूरी श्याम नगरी रंग बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी नजर आ रही है. खाटू नगरी में बीते श्याम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जहां मंदिर कमेटी की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के का इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

30 कारीगरों ने सजाया खाटू श्याम का दरबार

बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने के लिए श्री श्याम मंदिर की कमेटी की ओर से बाबा के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया गया है. मुख्य मंदिर परिसर को सजाने के लिए करीब 30 विशेष कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं. मंदिर के सिंह द्वारा को श्रीनाथ भगवान वेब परिसर के अंदर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई गई हैं. बाबा श्याम के दरबार में पहुंचने वाले भक्त पहले श्री नाथ जी के दर्शन करेंगे. इसके बाद बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर कर अपनी मनोकामना मांगेंगे. बाबा श्याम के दरबार में जन्मोत्सव का यह सिलसिला आज पूरी रात खाटू नगरी में चलेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

देर रात से खाटू नगरी में हो रही आतिशबाजी

जन्मोत्सव को मनाने के लिए बीती शाम से ही बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त हाथों में बाबा श्याम का ध्वज लिए लगातार खाटू नगरी पहुंच रहे हैं. वहीं बाबा श्याम के सरदारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से सभी भक्तों से अपील की जा रही है कि वह आतिशबाजी की बजाय दीप जलाकर बाबा श्याम का जन्मदिन बड़ी ही खुशी के साथ मनाएं. बाबा श्याम की नगरी के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने जन्मोत्सव पर आने वाले भक्तों से आतिशबाजी नहीं करने की भी अपील की है. लेकिन कई श्याम भक्त बाबा के जन्मोत्सव को मनाने के लिए आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करते दिखाई दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर स्पेशल केक

बाबा श्याम के दरबार में फाल्गुन मेले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मेला भरता है. बाबा श्याम की जन्मोत्सव पर आयोजित इस कार्तिक मेले में भी बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंचते हैं. जन्मोत्सव को लेकर पूरी खाटू नगरी दीपावली की तरह रंग बिरंगी रोशनी में नहा उठाती है. बाबा के जन्मोत्सव पर हर बार की तरह इस बार भी बाबा के जन्मदिन को मनाने के लिए खाटू की सभी धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस और प्रतिष्ठान को रोशनी, गुब्बारों, फूल मालाओं आदि साजो सामान से सजाया गया है. श्याम जन्मोत्सव पर खाटू धाम के सभी प्रसाद व मिठाइयों की दुकान पर अनेक डिजाइनों के केक बिकने के लिए सजाए गए है. श्याम भक्ति इन्हें खरीद कर बाबा के दरबार में इनका भोग लगाते हैं और एक दूसरे को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाइयां देते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
मंदिर के आसपास 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती

श्याम भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी, सीकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी कई दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी जाती है. आज बाबा श्याम के दरबार में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से आरएसी की दो बटालियन और करीब 400 पुलिस के जवान 100 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए गए हैं. वहीं श्याम मंदिर कमेटी की ओर से अभी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्ड लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान उपचुनाव के 2 दिन बाद 'घुसपैठियों' को बाहर निकालेगी कांग्रेस! पूर्व मंत्री ने कर दिया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close