Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना (Ashok Chandna) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस पार्टी में 'अंदरूनी घुसपैठ' करने वालों पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहे हैं. यह वीडियो 10 नवंबर का है, जब वे सलूम्बर में प्रचार करने के लिए गए थे. इसी दौरान चांदना ने मंच से कहा कि उपचुनाव के 2 दिन बाद गड़बड़ करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
'कांग्रेस को कांग्रेस हरा सकती है'
चांदना ने कहा, ' रघुवीर सिंह मीणा ने बड़ा दिल दिखाया है और कांग्रेस के लिए समर्पित हुए हैं. मैं पीसीसी चीफ डोटासरा से कहना चाहता हूं कि आप ऑब्जर्वर भेजें. अगर कोई गड़बड़ करता है, कोई पार्टी को हराने का काम करता है और कांग्रेस के अंदर बैठा है, तो उसे पार्टी से निकालने का काम करेंगे. यह जनता को विश्वास दिलाकर जाए. इन लोगों की मेहनत बार-बार खराब होती है. ये देश में कहा जाता है कि कांग्रेस को कांग्रेस हरा सकती है, बीजेपी नहीं हरा सकती. लेकिन यहां पहली बार देखने को मिल रहा है कि हर वर्ग, हर जाति, हर कार्यकर्ता इस चुनाव को जितना चाहता है. 13 नवंबर को जनता इस बार चमत्कार करेगी.'
सलूम्बर में संदेश साफ है
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) November 10, 2024
इस बार कांग्रेस का हाथ है
सलूम्बर, में उमड़ा यह जनसैलाब यह साफ संदेश दे रहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस आ रही है ।
आभार सलूम्बर 🙏 pic.twitter.com/rqmDvGBK4e
सलूम्बर में रेश्मा मीणा की जीत का दावा
इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में अशोक चांदना ने कहा, 'कल ही एक नारा मैंने सुना, जिसमें कहा गया कि यहां से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीत गया है. यह कांग्रेस पार्टी की ताकत है. आज इस मंच पर जो भी बैठे हैं, वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बनाए पेड़ के फल खा रहे हैं. उस सम्मान की वजह से, जनता के आशीर्वाद की वजह से, हम यहां बैठे हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता जाग चुका है. जनता जाग चुकी है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विधानसभा भेजेंगे. यह तय हो गया है.'
'रघुवीर मीणा के जुड़ते ही बदले समीकरण'कांग्रेस पार्टी ने जब रेशमा मीणा को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था, तब रघुवीर सिंह मीणा नाराज हो गए थे. पार्टी के इस फैसला का उन्होंने खुलकर विरोध किया. लेकिन बाद में मनुहार के बाद वे मान गए. इस सभा में अशोक चांदना ने मंच पर बैठे रघुवीर सिंह मीणा की जमकर तारीफ की. चांदना ने कहा, 'जिस दिन से रघुवीर सिंह मीणा पूरी ताकत से हमारे साथ जुट गए हैं, उस दिन से यहां कांग्रेस का रंग ही अलग हो गया है. रघुवीर सिंह मीणा को एआईसीसी लेवल पर एमपी, राज्यसभा सांसद लेवल पर आप सिफारिश लेकर आएंगे तो हम आगे सिफारिश करेंगे.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में थम गया उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, आज से घर-घर जाकर मतदान की अपील करेंगे उम्मीदवार