विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान में थम गया उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, आज से घर-घर जाकर मतदान की अपील करेंगे उम्मीदवार

सभी दलों के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम होंगे. इस चुनाव में जहां कांग्रेस को अपनी जीती हुई सीटें बचाने की चुनौती होगी, वहीं भाजपा के पास लोकसभा चुनाव में किये गए खराब प्रदर्शन से उबरने का मौका होगा.

Rajasthan By-election 2024: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर सोमवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

घर-घर जाकर कर सकते हैं प्रचार

मतदान से पहले के 48 घंटों को 'साइलेंस पीरियड' कहा जाता है. इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर सकते हैं. यह प्रतिबंध वोटिंग वाले दिन शाम 6 बजे तक प्रभावी रहता है. 

करीब 11 हजार से ज़्यादा नए वोटर 

इन 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 19 लाख 36 हजार मतदाता वोट करेंगे. इनमें दस हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. इन मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के बाद जोड़ा गया है.

7 सीटों पर 10 हजार 924 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 -19 साल है. यह मतदाता पहली बार वोट करेंगे.

2024 तक 3 लाख 90 हजार 960 नए मतदाता जुड़े 

राज्य के 193 विधानसभा सीटों की नई मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य में मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया गया था जिस समय 5,11,51,033 मतदाता थे. निरंतर पुनरीक्षण के तहत 8 फरवरी 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक 3 लाख 90 हजार 960 मतदाता जोड़े गए.

3 गुना ज्यादा 'फ्रीबीज' की जब्ती

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि उपचुनाव के दौरान 7 जिलों में अब तक कुल 126.24 करोड़ रुपये की नकद राशि और अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की है. यह 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव की तुलना में 3 गुना से ज्यादा है.

दौसा में सबसे ज्यादा जब्ती

वोटर्स को प्रभावित करने के लिए सबसे ज्यादा दौसा में नकद राशि और शराब पकड़ी गई है. दूसरे नंबर पर नागौर और अलवर में जब्ती हुई है. दौसा जिले में कुल 29.58 करोड़ रुपये का अवैध सामान जब्त हुआ है. नागौर में 25.20 करोड़ रुपये और टोंक जिले में 21.99 करोड़ रुपये की अवैध नकदी एवं अन्य वस्तुएं पकड़ी गई हैं.

आखिरी दिन बड़े नेताओं ने लगाया जोर

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन में विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया.

यह भी पढ़ें - 'खींवसर में हारे तो सिर और मूंछें मुंडवा लूंगा' चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह का उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close