Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सेवर थाना क्षेत्र के धानौता गांव में स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ मनचलों ने सरेराह छेड़छाड़ की. जब भाई अपनी बहन की अस्मत बचाने के लिए आगे आया, तो आरोपियों ने लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. अब इस मामले में इंसाफ के बीच गांव की पंचायत ने एक अजीबोगरीब फरमान सुनाया है.
वीडियो में कैद हुई दरिंदगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवक किस तरह एक छात्र पर लाठियां बरसा रहे हैं. बहन अपने भाई को बचाने के लिए हमलावरों के आगे चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों ने बेरहमी से छात्र के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. बदमाशों ने खुद ही इस घटना का वीडियो बनाया ताकि वे पीड़ित परिवार को डरा सकें.

Photo Credit: NDTV Reporter
पंचायत का फैसला, कार्रवाई के बदले 'जुर्माना'
मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब गांव में पंचायत का खेल शुरू हो गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि जहां आरोपियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए था, वहां पंचायत ने लाठियां मारने वाले दोनों युवकों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया है. वहीं वीडियो बनाने वालों अन्य दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है. पंचायत अब पीड़ित परिवार पर दबाव बना रही है कि वे यह आर्थिक दंड लेकर राजीनामा कर लें और पुलिस केस वापस ले लें. इसी दबाव के चलते डरा-सहमा परिवार अब सामने आने से कतरा रहा है.

Photo Credit: NDTV Reporter
पुलिस ने POCSO एक्ट में दर्ज किया है केस
पीड़ित पिता की FIR के मुताबिक, 9 जनवरी को उनकी नाबालिग बेटी और बेटा स्कूल से लौट रहे थे, तभी 4 युवकों ने छात्रा के साथ गंदी हरकतें कीं. विरोध करने पर भाई को जानलेवा चोटें पहुंचाई गईं. पुलिस ने इस मामले में पोक्सो (POCSO) एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
दबाव के आरोप पर पुलिस का क्या है कहना?
सेवर थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित छात्रों के बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पंचायत के किसी भी दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- सलमान खान के खिलाफ वारंट जारी, 6 फरवरी को जयपुर में तलब होने के आदेश
LIVE TV देखें