विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: बीमा क्लेम के पैसे हड़पने के लिए विधवा भाभी को देवर ने मारी गोली, अदलात से लौटते समय किया हमला 

घायल महिला संजना पुत्री लाखन सिंह निवासी तसीमों ने बताया कि 4 साल पहले उसके पति की एक हादसे में मौत हो चुकी है. पति के बीमा का आगरा कोर्ट में क्लेम केस चल रहा है. बीमा क्लेम केस के सिलसिले में शुक्रवार को आगरा अदालत में पेशी पर गई हुई थी. आगरा कोर्ट से वह वापस गांव तसीमों में लौट रही थी.

Read Time: 3 mins
Rajasthan: बीमा क्लेम के पैसे हड़पने के लिए विधवा भाभी को देवर ने मारी गोली, अदलात से लौटते समय किया हमला 
धौलपुर के अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है

Dholpur News: आगरा अदालत में पेशी कर घर वापस लौट रही विधवा महिला को देवर और उसके सहयोगियों ने सैपऊ कस्बे के बाईपास पर हाथापाई और मारपीट कर गोली मार दी. गोली की आवाज से अंडरपास पर सनसनी फैल गई. हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पाकर स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. महिला को घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. लेकिन हाथ में गोली फसी होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

पति की हो चुकी है हादसे में मौत 

घायल महिला संजना पुत्री लाखन सिंह निवासी तसीमों ने बताया कि 4 साल पहले उसके पति की एक हादसे में मौत हो चुकी है. पति के बीमा का आगरा कोर्ट में क्लेम केस चल रहा है. बीमा क्लेम केस के सिलसिले में शुक्रवार को आगरा अदालत में पेशी पर गई हुई थी. आगरा कोर्ट से वह वापस गांव तसीमों में लौट रही थी.

पहले मारपीट की, फिर मारी गोली 

पीड़िता ने बताया देवर रिंकू अपने सहयोगी यीशु, अनुराग और निशांत के साथ उसका पीछा कर रहे थे. सैपऊ कस्बे के बाईपास पर देर शाम को गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान देवर रिंकू अपने सहयोगियों के साथ बाइक से पहुंच गया. आरोपियों ने हाथापाई और मारपीट  शुरु कर दी. जब पीड़िता चीखी चिल्लाई तो आरोपियों ने गोली मार दी. पीड़िता के हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. गोली की आवाज से अंडरपास के चौराहे पर हड़कंप मच गया. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

घटना की सूचना पाकर सैपऊ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आसपास इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है. घायल महिला संजना को पुलिस ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन हाथ में गोली का गंभीर जख्म होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है. हेड कांस्टेबल ने बताया पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बीमा क्लेम की राशि हड़पना चाहता हैं ससुराल पक्ष

विधवा महिला संजना ने बताया 4 वर्ष पूर्व दुर्घटना में उसके पति की मौत हो चुकी है. बीमा कंपनी से क्लेम का केस आगरा कोर्ट में चल रहा है. ससुराल पक्ष के लोग बीमा से मिलने वाली राशि को हड़पना चाहते है. पति की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से बेदखल कर दिया है. मायके में पिता के घर महिला जीवन यापन कर रही है. महिला का आरोप है कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट एवं हमले किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स की मौत, लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
RPSC ने खोला रोजगार का पिटारा, डिप्टी जेलर और वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर होगी भर्ती
Rajasthan: बीमा क्लेम के पैसे हड़पने के लिए विधवा भाभी को देवर ने मारी गोली, अदलात से लौटते समय किया हमला 
Ajmer Two children were tied to a tree and beaten brutally, mother said - forcibly taken away from home on suspicion of goat theft
Next Article
दो बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, मां बोली-बकरा चोरी के शक में जबरन घर से उठा ले गए
Close
;