विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

स्कूल से घर लौट रहे थे मासूम भाई-बहन, पालतू कुत्तों के भौंकने से घबराकर भागे, मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत

जिस गली से बच्चे गुजर रहे थे, उसी गली में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर में कई कुत्ते पाल रखे है. इसमें जर्मन शेफर्ड भी है. गली से लोगों के गुजरने के दौरान ये कुत्ते बड़ी तेजी से भौंकते है और लोगों पर झपटा मारने की कोशिश करते हैं.

स्कूल से घर लौट रहे थे मासूम भाई-बहन, पालतू कुत्तों के भौंकने से घबराकर भागे, मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत
जोधपुर में कुत्तों के भौंकने पर घबराकर भागे दो बच्चे, जिनकी मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत.

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपर जिले से शुक्रवार को एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई. यहां स्कूल से घर लौट रहे मासूम भाई-बहन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया गया कि स्कूल से घर लौटते समय दोनों बच्चे पालतू कुत्तों के भौंकने से घबराकर भागे थे. इसी क्रम में वो मालगाड़ी की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे जोधपुर आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में पढ़ते थे. ये दोनों आपस में मौसेरे भाई-बहन थे. शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस घर लौटते वक्त सारण नगर बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन के पास गुजर रही मालगाड़ी से टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस और माता का थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया.


लोगों ने डॉग मालिक पर कार्रवाई की मांग की

दोनों बच्चों की मौत की सूचना के बाद में आसपास के क्षेत्रवासी काफी संख्या में इकट्ठा हो गए. और पटरियों के पास शव को रखकर कुत्ता पालने वाले मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए. क्षेत्रवासी और लोगों का आरोप था कि जिस गली से बच्चे गुजर रहे थे उसी गली में रहने वाले ओमप्रकाश राठी ने अपने घर में कई कुत्ते पाल रखे है. इसमें जर्मन शेफर्ड भी है. गली से लोगों के गुजरने के दौरान ये कुत्ते बड़ी तेजी से भौंकते है और लोगों पर झपटा मारने की कोशिश करते हैं. 

कुत्तों के भौंकने पर भागते समय मालगाड़ी से टकराए बच्चे

ऐसे में उस गली से गुजरते समय छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी घबराए रहते हैं. कई बार गली से गुजरने वाले लोग कुत्तों के भौंकने से घबराकर गली पार करने की कोशिश में रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं. शुक्रवार को दोनों बच्चे जब उस गली से गुजर रहे थे उसी समय कुत्तों के भौंकने पर दोनों घबराकर रेलवे ट्रैक की ओर भागे.

दुर्भाग्य से उसी समय एक मालगाड़ी गुजर रही थी. जिससे दोनों टकरा गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान युवराज पुत्र मदन सिंह व अननया पुत्री प्रेम सिंह के रूप में हुई है. दोनों ही बच्चों के पिता सेना से रिटायर्ड होकर निजी संस्थान में काम करते हैं.

बच्चों की मौत की सूचना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग कुत्ता मालिक राठी पर कार्रवाई की मांग करते नजर आए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया कर आरोपी डॉग मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 304 में मुकदमा दर्ज कर डॉग के मालिक और उसके परिजनों को अपने साथ लेकर गए. इस दौरान कुत्तों को काबू में करने में भी निगम के अधिकारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

चार डॉग को निगम के सेंटर में भेजा, मालिक हिरासत में

जोधपुर ईस्ट एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि आज दोपहर करीब 2:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि दो स्कूली बच्चों की मालगाड़ी से टकराने से मौत हो गई. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. लेकिन क्षेत्रवासी और बच्चों के परिजनों द्वारा रास्ते में आ रहे मकान में कुत्तों की वजह से अपने बच्चों की मौत होना बताया और कुत्तों के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने तक करीब 3 घंटे तक शव को पटरियों के पास रखकर प्रदर्शन किया.

बाद में पुलिस ने परिजनों व क्षेत्र वासियों से समझाइश कर दोनों शवों को अस्पताल भिजवाया. वहीं डॉग मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और नगर निगम की टीम को बुलाकर उस घर से चार कुत्तों को निगम के डॉग सेंटर में भेजा गया.

यह भी पढ़ें - जोधपुर में सूरज की किरणों से चलने वाली देसी फ्रिज देख केरल के 106 छात्र हुए आश्चर्यचकित
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close