विज्ञापन

BSF ने शुरू किया 'ऑपरेशन सर्द हवा', भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ाई गई जवानों की तैनाती

'ऑपरेशन सर्द हवा' BSF का एक विशेष अभियान है, जो सर्दियों में सीमा पर सुरक्षा के नए मानक स्थापित करता है. यह न केवल देशवासियों को सुरक्षित रखने का वादा करता है, बल्कि शत्रु को भी स्पष्ट संदेश देता है कि भारत की सीमाएं अभेद्य हैं.

BSF ने शुरू किया 'ऑपरेशन सर्द हवा', भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ाई गई जवानों की तैनाती

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सर्द हवा (Operation Sard Hawa) का आगाज कर दिया है. यह अभियान 28 जनवरी तक चलेगा, जिसमें BSF के जवान और अधिकारी आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ सीमा पर पूरी सतर्कता से तैनात रहेंगे. यह ऑपरेशन हर साल सर्दियों में कोहरे और ठंड के कारण बढ़ती घुसपैठ और ड्रोन खतरों को देखते हुए शुरू किया जाता है.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा

इस ऑपरेशन का उद्देश्य गणतंत्र दिवस से पहले सीमा पर सुरक्षा को चाक-चौबंद करना और किसी भी अवांछनीय गतिविधियों को रोकना है. सर्दियों के मौसम में कोहरे की आड़ में घुसपैठ की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे निपटने के लिए BSF ने अपनी तैयारियां और गश्त बढ़ा दी है. BSF के जवान न केवल पैदल गश्त कर रहे हैं, बल्कि वाहनों और ऊंटों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रेगिस्तान में ऊंटों पर सवार होकर गश्त करने वाले जवान सीमा पर किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

BSF Operation Sard Hawa

अतिरिक्त जवानों की बॉर्डर पर तैनाती

इस अभियान के तहत सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त नफरी तैनात की गई है. बटालियन और सेक्टर मुख्यालयों से अतिरिक्त जवानों को सीमा पर भेजा गया है, ताकि 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को कई चरणों में बांटा गया है और हर स्तर पर सतर्कता बढ़ाई गई है. जवानों और अधिकारियों को हर सूचना से उच्चाधिकारियों को तुरंत अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं. ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान BSF अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर रही है. इन उपकरणों की मदद से सीमा पर निगरानी को और प्रभावी बनाया जा रहा है. इस दौरान घुसपैठ, ड्रोन खतरों और अन्य नापाक गतिविधियों को विफल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

क्यों जरूरी है बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा

यह अभियान केवल सीमा सुरक्षा को मजबूत करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह यह भी दर्शाता है कि भारत हर परिस्थिति में अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. BSF के जवानों को नई चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे हर स्थिति में प्रभावी कार्रवाई कर सकें. ऑपरेशन सर्द हवा BSF का एक विशेष अभियान है, जो सर्दियों में सीमा पर सुरक्षा के नए मानक स्थापित करता है. यह न केवल देशवासियों को सुरक्षित रखने का वादा करता है, बल्कि शत्रु को भी स्पष्ट संदेश देता है कि भारत की सीमाएं अभेद्य हैं.

BSF नार्थ सेक्टर डीआईजी योगेंद्र सिंह.

BSF नार्थ सेक्टर डीआईजी योगेंद्र सिंह.
Photo Credit: NDTV Reporter

एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी पर क्या बोले DIG

BSF नार्थ सेक्टर डीआईजी योगेंद्र सिंह ने ऑपरेशन सर्द हवा को लेकर NDTV से खास बातचीत की. उन्होंने ऑपरेशन सर्द हवा को लेकर BSF द्वारा सुरक्षा के लिए आधुनिकीकरण, सर्दी में कोहरे में घुसपैठ जैसे थ्रेट्स व ड्रोन जैसे आधुनिक थ्रेट को रोकने सहित सिक्योरिटी अलर्ट पर जानकारी दी. डीआईजी ने बताया कि बॉर्डर पर एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है. कुछ जगह पर ये लगाई जा चुकी है, जबकि कुछ जगह पर इसे लगाने का काम जारी है. हमनें अपनी प्रेजेंस बॉर्डर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी बढ़ाई है, ताकि किसी भी चैलेंज से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें:- पायलट-गहलोत और डोटासरा को हनुमान का चैलेंज, बोले- 'पार्टी बनाकर लड़ लो, 3 हजार वोट नहीं मिलेंगे'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close