विज्ञापन

Jodhpur Nagar Nigam Budget: जोधपुर नगर निगम उत्तर का बजट स्थगित, विधायक संग मिलकर पार्षदों ने किया हंगामा; महापौर बोलीं- '1 साल से लड़ रहे हैं'

Jodhpur Nagar Nigam North: महापौर ने कहा, 'पार्षद विधि के जो कार्य पिछले फाइनेंशियल ईयर में होने थे, वह प्रदेश में सरकार बदलने की वजह से अटक गए हैं. कई अधिकारी आए, लेकिन उन्होंने पार्षद कोटे का कोई टेंडर नहीं लगाया. यह लड़ाई हम पिछले 1 साल से लड़ रहे हैं.'

Jodhpur Nagar Nigam Budget: जोधपुर नगर निगम उत्तर का बजट स्थगित, विधायक संग मिलकर पार्षदों ने किया हंगामा; महापौर बोलीं- '1 साल से लड़ रहे हैं'

Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम (उत्तर) का 5वां और अंतिम बजट मंगलवार को पेश होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया. महापौर कुंती परिहार ने फैसले के पीछे दो वजह बताईं. पहली वजह- पिछले डेढ़ साल से पेंडिंग कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरी ना होने. दूसरी वजह- पार्षदों के वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं होना. महापौर के इस फैसले का भाजपा के विधायक अतुल भंसाली ने विपक्षी पार्षदों के साथ मिलकर जमकर विरोध किया और फिर उनके कक्ष में जाकर नारेबाजी की.

क्यों अटकी हैं टेंडर प्रक्रिया?

पिछले दो बजट में होने वाले विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि अभी तक पार्षदों को जारी नहीं की गई है. इस वजह से उनके वार्डो में विकास कार्य आज भी ठप पड़े हैं. अब नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद निगम चुनाव होंगे, जिसे लेकर भी पार्षदों में राशि जारी करवाने और अधिक बजट आवंटन करवाने को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा है. विपक्ष के भाजपा नेताओं का आरोप है कि पिछले 4 सालों में नगर निगम ने शहर के विकास से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया. 

नारेबाजी और प्रदर्शन करते पार्षद

नारेबाजी और प्रदर्शन करते पार्षद
Photo Credit: NDTV Reporter

'1 साल से लड़ रहे, अधिकारियों ने नहीं सुनी'

महापौर कुंती परिहार ने कहा, 'आज हमारे बोर्ड की बजट बैठक थी. बहुमत के आधार पर हमें इस बोर्ड बैठक को स्थगित करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पार्षद विधि के जो कार्य पिछले फाइनेंशियल ईयर में होने थे, वह प्रदेश में सरकार बदलने की वजह से अटक गए हैं. कई अधिकारी आए, लेकिन उन्होंने पार्षद कोटे का कोई टेंडर नहीं लगाया. यह लड़ाई हम पिछले 1 साल से लड़ रहे हैं. इस संबंध में हमने कई अधिकारियों को अवगत भी कराया है कि पूर्व में जारी कार्य अगर आप करवा पाएंगे तभी हम नया बजट जारी कर पाएंगे. लेकिन अधिकारी हमारी एक नहीं सुन रहे हैं.' 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हुईं महापौर.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हुईं महापौर.
Photo Credit: NDTV Reporter

नगर निगम कमिश्नर को 24 घंटे का अल्टीमेटम

महापौर ने आगे कहा, 'हमने अधिकारियों से पार्षद कोटे के 25 लाख रुपये के टेंडर लगाने की बात कही. मगर, बजट जारी होने से एक दिन पहले ही इस 25 लाख को घटाकर मात्र 15 लाख कर दिया गया. इसी कारण सभी पार्षदों के बहुमत के आधार पर आज की बजट बैठक को स्थगित कर दिया. हमने नगर निगम कमिश्नर को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर वह इसको वापस 15 लाख से बढ़कर 25 लाख नहीं करते हैं तो फिर हम निर्णय लेंगे कि हमें आगे क्या कार्रवाई करनी है.'

जोधपुर नगर निगम (उत्तर) के कमिश्नर सिद्धार्थ पालानीचामी.

जोधपुर नगर निगम (उत्तर) के कमिश्नर सिद्धार्थ पालानीचामी.
Photo Credit: NDTV Reporter

नगर निगम कमिश्नर ने बताया अपना पक्ष

इस पर जोधपुर नगर निगम (उत्तर) के कमिश्नर सिद्धार्थ पालानीचामी ने कहा, 'मैंने यहां एक हफ्ते पहले ही कमिश्नर के तौर पर पदभार संभाला है. आज बोर्ड बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन पार्षदों की मंशा के अनुरूप उसको स्थगित किया गया. हम उसको एग्जामिन करेंगे और आगे जो नियमानुसार कार्रवाई है वह करेंगे. बात फंड की है तो हम सैंक्शन उस अनुरूप निकलते हैं. जितने हमारे अवेलेबल फंड हैं और एक्सपेक्टेशन की कितना पैसा आएगा और उसी ने हमें सैंक्शन से निकालना पड़ता है. उसी अनुरूप हम कार्रवाई कर रहे हैं. इन मुद्दों पर कुछ जनप्रतिनिधि और पार्षदों के इश्यूज हैं, उनको हम एग्जामिन करेंगे और स्टडी करेंगे और उसके बाद आगे की कुछ कार्रवाई करेंगे.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बड़ा एक्शन, एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close