Rajasthan: बीकानेर में बीजेपी नेता कोजुराम सारस्वत सहित कई घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. बीजेपी नेता कोजुराम सारस्वत ने मंत्री सुमित गोदारा पर कार्रवाई कराने का आरोप लगाया. राजेरा के कोजुराम सारस्वत बीजेपी के सोशल मीडिया संभाग प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, केंद्रीय मंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग से मुलाकात कर सड़क को गांव से बाईपास निकालने का आग्रह भी किया है. बाईपास में एक ओर ग्रामीणों को नुकसान से राहत मिलती हैं, वहीं विभाग को भी एक किमी लंबाई में सड़क का कम निर्माण करना होता है.
बीजेपी नेता ने टूटे हुए घर का वीडियो किया शेयर
बीजेपी नेता कोजुराम सारस्वत ने अपने टूटे हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को टैग करते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, "आज हमारा घर टूटा है, कल तेरा गुरूर टूटेगा." कोजूराम ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति गुंसाईसर से कतरियासर के बीच उनका गांव आता है.
*बीकानेर में भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर:* मंत्री सुमित गोदारा को बताया जिम्मेदार; लिखा-आज हमारा घर टूटा है, कल तेरा गुरूर टूटेगा https://t.co/CxrjxlbPsK @PMOIndia @narendramodi @RajCMO @BhajanlalBjp
— कोजुराम सारस्वत (@kojuram3) December 25, 2024
20 फीट की रोड को 40 फीट करने के लिए तोड़ा घर
सारस्वत ने बताया कि इस नेशनल हाईवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था. 20 फीट की रोड को 40 फीट करने के लिए 80 घरों को तोड़ा गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 22 दिसंबर को पहला नोटिस दिया. 24 दिसंबर को मकान तोडऩे शुरू कर दिए. जबकि तोडफ़ोड़ की कार्रवाई 25 दिसंबर को होनी थी. पहले ही दिन 80 मकान तोड़ दिए गए हैं. कुछ मकान अभी और तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से भी बात की थी.
लोगों की एक भी बात नहीं सुनी गई
ग्रामीणों ने अपने दशकों पुराने पट्टे और पीढ़ियों से बने मकान दिखाते हुए अवगत भी करवाया था कि हम लोग अतिक्रमण नहीं बल्कि अधिकृत स्वामित्व वाले हैं. पंचायत द्वारा काटी गई बीस फुट की गली में कोई कब्जा हो तो भले ही गिरा दें. लेकिन, इनकी एक भी नहीं सुनी गई. कुछ लोगों ने नोटिसों के जवाब में संपूर्ण दस्तावेज सहित उचित जवाब भी प्रस्तुत किया है. लेकिन, कानून से परे जाकर आज तोड़फोड़ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना भाजपा का संकल्प', वीर बाल दिवस पर बोले CM भजनलाल