
Ajmer Dargah Bulldozer Action News: राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सालाना 'उर्स' से पहले अजमेर नगर निगम ने गुरुवार को दरगाह बाजार और आसपास के इलाकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया और वहां अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम ने दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित कई जगहों पर कार्रवाई की.
निगम ने यह कार्रवाई सड़कों और नालियों पर कब्जा हटाने के लिए की ताकि 'उर्स' मेले के दौरान यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आसपास के लोगों के बीच झड़प हुई और नारेबाजी की गई.
नगर निगम हटा रहा अतिक्रमण
निगम के एक अधिकारी ने कहा कि उर्स के दौरान आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो और बाजारों में पर्याप्त जगह हो यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. दुकानदारों से कहा गया था कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लें. हालांकि जो अतिक्रमण अभी भी हैं, उन्हें नगर निगम की टीम हटा रही है.
शांतिपूर्ण हुआ ऑपरेशन
दरगाह के पुलिस वृत्ताधिकारी लक्ष्मण राम ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में जाब्ता लगाया गया है. यह ऑपरेशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. अधिकारी ने आगे बताया कि ख्वाजा चिश्ती की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला सालाना उर्स 28 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.
मेले में बड़ी संख्या में आएंगे जायरीन
जानकारी के अनुसार, इस अतिक्रमण को हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया. वहीं कुछ जगहों पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में कर लिया. निगम अधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं.
इसलिए जायरीनों की सुविधा और आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है. इससे जायरीनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.